चंडीगढ़, 4 अक्टूबर:Priyanka Thakur
हरियाणा में ढांचागत विकास को नई गति देने और प्रशासन में पारदर्शिता व जनभागीदारी बढ़ाने की दिशा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज ‘म्हारी सड़क’ मोबाइल एप लॉन्च किया। पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एप नागरिकों और सरकार के बीच सेतु का कार्य करेगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सड़क तंत्र को मजबूत बनाना और लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह डिजिटल प्लेटफॉर्म नागरिकों को सड़कों की स्थिति से जुड़ी समस्याएं सीधे सरकार तक पहुँचाने का अवसर देगा। लोग सड़क पर गड्ढे, टूटी सड़क, जलभराव जैसी समस्याओं की लोकेशन और फोटो सहित शिकायत दर्ज कर सकेंगे। विभाग को सूचना मिलते ही मरम्मत का कार्य समयबद्ध रूप से किया जाएगा, जिसकी निगरानी भी इस एप के माध्यम से होगी।
जीआईएस आधारित डिजिटल मैपिंग से सड़कों पर सीधी नजर
‘म्हारी सड़क’ एप में जीआईएस आधारित डिजिटल मैपिंग तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे प्रदेश की सभी सड़कों की स्थिति की रीयल-टाइम जानकारी उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है — पारदर्शी प्रशासन, जवाबदेही और नागरिकों की भागीदारी के साथ बेहतर सड़कों का नेटवर्क तैयार करना।
उन्होंने कहा, “हम एक ऐसा हरियाणा बनाना चाहते हैं जहाँ हर नागरिक को सुविधाजनक और सुरक्षित सड़कें मिलें। सड़कें सिर्फ यात्रा का साधन नहीं, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा हैं।”
प्रादेशिक सड़क उत्थान परियोजना बनेगी आधारस्तंभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि 21 सितंबर को हिसार में शुरू की गई ‘प्रादेशिक सड़क उत्थान परियोजना’ आने वाले वर्षों में ‘विकसित हरियाणा’ की आधारशिला बनेगी। इसके तहत चालू वित्त वर्ष में 4,827 करोड़ रुपये की लागत से 9,410 किलोमीटर लंबी 4,227 सड़कों का सुधार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। “बीमा सखी योजना”, “भारतमाला” और “सागरमाला” जैसे प्रोजेक्ट्स से देश की कनेक्टिविटी को नई दिशा मिली है।
हरियाणा में सड़क विकास की उपलब्धियाँ
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में हरियाणा में 28,651 करोड़ रुपये की लागत से 43,703 किलोमीटर लंबी सड़कों का सुधार किया गया है।
इसके अलावा:
-
2,534 करोड़ रुपये से 2,417 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया गया।
-
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1,077 करोड़ रुपये से 2,432 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ।
-
प्रदेश में 21 नए राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृत हुए, जिनमें से 12 पूरे हो चुके हैं।
-
यातायात सुगमता के लिए 27 टोल टैक्स बैरियर हटाए गए हैं।
जनभागीदारी से बनेगा एप सफल — लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा
लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि किसी भी प्रदेश के विकास का आकलन उसकी सड़कों से होता है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग प्रदेश में रिपेयर, नवनिर्माण और सुदृढ़ीकरण के कार्यों को प्राथमिकता दे रहा है।
उन्होंने कहा कि “म्हारी सड़क ऐप से नागरिक फोटो सहित सड़क की शिकायतें अपलोड कर सकेंगे। अधिकारी निर्धारित समय में सुधार कार्य पूरा कर फोटो एप पर अपलोड करेंगे। इससे न केवल सड़कों की स्थिति सुधरेगी, बल्कि जनता और प्रशासन के बीच विश्वास और पारदर्शिता भी बढ़ेगी।”
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकेश आहूजा, हरसेक निदेशक डॉ. सुल्तान सिंह और पंचकूला के उपायुक्त सतपाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।