Priyanka Thakur
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज श्री आनंदपुर साहिब में 25 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने वाले विरासती मार्ग (हेरिटेज स्ट्रीट) का नींव पत्थर रखा। यह मार्ग तख्त श्री केसगढ़ साहिब जाने वाले रास्ते पर बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 580 मीटर होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती ने सदियों से न सिर्फ सिख इतिहास बल्कि पूरे भारत के इतिहास को दिशा दी है। यहीं पर साल 1699 में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने बैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 31 मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। यह मार्ग सफेद संगमरमर से सुसज्जित होगा और इसके दोनों ओर खालसा पंथ के इतिहास को दर्शाने वाली पेंटिंग्स और कलात्मक डिज़ाइन बनाए जाएंगे। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई नए गेट, पार्किंग क्षेत्र और छायादार वृक्ष भी लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यह कदम श्री आनंदपुर साहिब को धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में विकसित करने में मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार पांचों तख्त साहिबान को रेल मार्ग से जोड़ने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के समक्ष जोरदार ढंग से रखेगी, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में अधिक सुविधा मिल सके।
इसके अलावा भगवंत मान ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब-माता नैना देवी रोपवे प्रोजेक्ट पर काम जल्द शुरू करने के लिए सरकार पूरा प्रयास करेगी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस, सलाहकार दीपक बाली और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।