देश-प्रदेश की राजनीति में आज भी सम्मान के साथ लिया जाता है चौ. दलबीर सिंह का नाम: कुमारी सैलजा
चौ. दलबीर सिंह की पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ का आयोजन
हिसार 30 अक्टूबर।
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. दलबीर सिंह की पुण्यतिथि पर डाबड़ा चौक स्थित सांसद कुमारी सैलजा के आवास पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भर से कार्यकर्ता चौ. दलबीर सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे और यज्ञ में आहुति डालकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा इस अवसर पर कहा कि चौ. दलबीर सिंह के आदर्श और उनका मार्गदर्शन आज भी हमें प्रेरणा देते हैं। देश व हरियाणा की राजनीति में उनका एक अहम स्थान था और उनका नाम देश व प्रदेश की राजनीति में आज भी पूरे सम्मान के साथ लिया जाता है। उनकी पुण्यतिथि पर हम उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि उन्होंने हमेशा समाज के शोषित, पीड़ित और मुख्यधारा से कटे हुए वर्ग के हितों की रक्षा की और उनके लिए संघर्ष किया। उन्होंने हमेशा वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने में अविस्मरणीय भूमिका निभाई। उन्होंने हमेशा निष्पक्ष, बेदाग व स्वच्छ राजनीति की मिसाल कायम की। उन्होंने दिखा दिया कि राजनेता चाहें तो समाज व देश की बेहतरी के लिए कितना श्रेष्ठ कार्य कर सकते हैं। उनके इसी दृष्टिकोण के चलते जनता ने न केवल उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना बल्कि उन्हें कई बार मंत्री पद पर सुशोभित होने का भी अवसर मिला। उन्हें चार बार लोकसभा सांसद बनने का मौका मिला। सिरसा लोकसभा का नेतृत्व करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में मंत्री के रूप में बड़ी कुशलता व तत्परता से कार्य किया। सिंचाई, पेट्रोलियम और रसायन, भारी उद्योग, निर्माण एवं आवास, शिपिंग और परिवहन मंत्रालय सहित विभिन्न विभागों में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य करते हुए चौ. दलबीर सिंह जी ने देशहित के विभिन्न निर्णयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इतना ही नहीं वे मंत्री पद पर रहते हुए हमेशा मिट्टी से जुड़े रहे। इसलिए वे हमेशा ग्रामीण अंचल के विकास के लिए प्रयत्नशील रहे और विभिन्न योजनाओं को लागू करवाने में विशिष्ट भूमिका निभाई। वे स्पष्टवादिता, ईमानदारी, निष्ठा व समर्पण के भाव की प्रतिमूर्ति थे। कुमारी सैलजा ने कहा कि अपने पिता के आदर्शों को जीवन में अपनाकर उनके पदचिन्हों पर चल रही हैं।
इस अवसर पर परमवीर विधायक, संपत सिंह पूर्व मंत्री, प्रदीप चौधरी पूर्व विधायक, बृजेंद्र सिंह पूर्व सांसद, राजरानी पूनम पूर्व विधायक, आर के रंगा पूर्व आईएएस, जगन्नाथ पूर्व सदस्य एचपीएससी, लाल बहादुर खोवाल, नरपाल सिंह जिलाध्यक्ष, बृजलाल बहबलपुरिया जिलाध्यक्ष, देवेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष , अरविन्द शर्मा जिलाध्यक्ष, विजय कौशिक, धर्म बीर गोयत, जयपाल लाली, अश्विनी शर्मा, भूपेंद्र गंगवा, सुरेंद्र सैनी, ईश्वर सिंह पूर्व चीफ, मनोज राठी, कृष्ण सातरोड, अनिल सैनी मुकेश सैनी, दिलबाग हुड्डा, जगबीर मलिक, हरिकिशन प्रभुवाला, विजेंद्र कपूर, बाला देवी खेदड़, राजू मान, राजेश चाडीवाल, शैलेश वर्मा, वीरेंद्र सेलवाल, जगदीश बिश्नोई, सुभाष बिश्नोई, बिमला तरड़ व बजरंग इंदल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रही जिन्होंने चौ. दलबीर सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
दोपहिया वाहनों पर 10,000 का प्रदूषण चालान अत्यधिक और असंगत
सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लिखे पत्र में कहा है कि दोपहिया वाहनों पर लगाए जा रहे 10,000 रुपये के प्रदूषण चालान को अत्यधिक, असंगत और आम नागरिकों पर अनुचित आर्थिक बोझ है, कुमारी सैलजा ने कहा कि छोटे स्कूटर और मोटरसाइकिल चलाने वाले मजदूर, कर्मचारी, छात्र और मध्यमवर्गीय परिवार पहले से ही महंगाई और बेरोजग़ारी की मार झेल रहे हैं। ऐसे में प्रदूषण के नाम पर इतना भारी चालान वसूलना जनविरोधी कदम है। सांसद ने गडकरी को पत्र लिखकर मांग की है कि चालान की राशि को वाहन की क्षमता और आय वर्ग के अनुसार तार्किक रूप से निर्धारित किया जाए। सरकार को चाहिए कि वह प्रदूषण नियंत्रण केंद्रों की उपलब्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करे, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से चालान भुगतने की नौबत न आए। उन्होंने जनसामान्य से भी अपील की कि वे अपने वाहनों का समय-समय पर प्रदूषण जांच अवश्य करवाएं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।


 
                                    