बटाला (गुरदासपुर), 8 नवंबर 2025, Priyanka Thakur
एक और नागरिक-केंद्रित पहल के तहत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बटाला में 10 करोड़ रुपये की लागत से बने नए तहसील कॉम्प्लेक्स को जनता को समर्पित किया। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को एक ही छत के नीचे सभी प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध कराना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कॉम्प्लेक्स डेढ़ एकड़ भूमि पर बनाया गया है, जिसमें एसडीएम, तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी कार्यालयों के साथ-साथ एक नागरिक सेवा केंद्र भी स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि यहाँ ई-रजिस्ट्री कार्यालय, लिफ्ट सुविधा, आरामदायक प्रतीक्षालय, और साफ पेयजल जैसी सुविधाएं नागरिकों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराई गई हैं।
उन्होंने कहा कि यह कॉम्प्लेक्स न्यायिक परिसर और पुलिस लाइन के पास स्थित है, जिससे नागरिकों के प्रशासनिक कार्य अब और भी सरल हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस सुविधा से 314 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे, जिनमें बटाला, फतेहगढ़ चूड़ियां, कादियां, श्री हरगोबिंदपुर साहिब, डेरा बाबा नानक और काहनूवां क्षेत्र शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पंजाब विश्वविद्यालय में “पिछले दरवाजे” से प्रवेश करने की कोशिश कर रही है, लेकिन पंजाब सरकार किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय राज्य की सांस्कृतिक और भावनात्मक धरोहर का प्रतीक है और इसे केंद्र के अधीन नहीं जाने दिया जाएगा।
भगवंत मान ने कहा कि भाजपा पंजाब विरोधी मानसिकता से ग्रसित है — यही कारण है कि वह पंजाब की झांकियों को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोहों में शामिल नहीं होने देती। इसी तरह बीबीएमबी और पंजाब विश्वविद्यालय में दखल भी भाजपा की राज्य विरोधी सोच को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत जयंती पर विशेष आयोजन कर रही है और 70 करोड़ रुपये से 140 कस्बों और गांवों के विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 23 से 25 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में विधानसभा का विशेष सत्र और धार्मिक कार्यक्रम होंगे।
मान ने भारतीय चुनाव आयोग की घटती विश्वसनीयता पर चिंता जताई और कहा कि यदि कोई दल ईवीएम पर सवाल उठाता है तो आयोग को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग अब भाजपा के प्रवक्ता की तरह काम कर रहा है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है।”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी का नेतृत्व राजशाही और गरीब विरोधी मानसिकता से ग्रसित है। उन्होंने कहा कि राजा वड़िंग, प्रताप सिंह बाजवा और सुनील जाखड़ जैसे नेताओं का जनता के प्रति रवैया हमेशा अपमानजनक रहा है।
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अब तक 58,000 से अधिक युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गई हैं, जबकि सड़क सुरक्षा बल की स्थापना से सड़क हादसों में 48% कमी आई है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने भी इस पहल की सराहना की है।
राज्य में 881 ‘आम आदमी क्लीनिक’ स्थापित किए गए हैं, जहाँ अब तक 2 करोड़ नागरिकों को मुफ्त दवाएं दी गई हैं। जल्द ही इनकी संख्या 1000 तक पहुँच जाएगी। साथ ही राज्य में ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ योजना के तहत 265 विद्यार्थियों ने JEE Main, 44 ने JEE Advanced, और 848 ने NEET परीक्षा पास की है।
मान ने कहा कि राज्य में अब 90% परिवारों को मुफ्त बिजली मिल रही है और 19 टोल प्लाज़ा बंद कर दिए गए हैं, जिससे नागरिकों को रोजाना करीब 67 लाख रुपये की बचत हो रही है।
इस अवसर पर विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


