Friday, November 21, 2025
Homeहरियाणामहबूबा मुफ्ती के लाल किला बयान पर हरियाणा में सियासत गर्म। अनिल...

महबूबा मुफ्ती के लाल किला बयान पर हरियाणा में सियासत गर्म। अनिल विज ने कहा—महबूबा उग्रवाद का समर्थन कर रही हैं। कांग्रेस पर भी साधा निशाना।

चंडीगढ़, 17 नवंबर — Priyanka Thakur

दिल्ली के लाल किले के बाहर हुए धमाके पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान ने हरियाणा की राजनीति में बवाल खड़ा कर दिया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि “लाल किले पर हुई घटना कश्मीर की आवाज है।” इस बयान पर हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज भड़क उठे और उन्होंने महबूबा मुफ्ती पर तीखा हमला बोला।

अनिल विज ने कहा कि अगर महबूबा मुफ्ती यह कहती हैं कि लाल किले पर हुई आतंकवादी वारदात “कश्मीर की आवाज” है, तो इसका सीधा मतलब है कि वह उग्रवाद का समर्थन कर रही हैं। विज ने आरोप लगाया कि महबूबा मुफ्ती पहले भी उग्रवादियों के पक्ष में बयान देती रही हैं।
उन्होंने कहा — “महबूबा मुफ्ती उग्रवादियों की मां हैं, जो इतनी बड़ी घटना को कश्मीर की आवाज बता रही हैं। क्या अब ये लोग देश में आवाज बुलंद करने के लिए जगह-जगह बम धमाके करेंगे?”

मंत्री विज ने कहा कि ऐसा बयान देश की भावनाओं के खिलाफ है और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने कहा कि कश्मीर की आवाज बताकर आतंकवादी गतिविधियों को उचित ठहराने की कोशिश नहीं की जा सकती।


कांग्रेस पर भी साधा निशाना—“नकली और झूठे नेता”

बिहार चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी की ओर से बुलाई गई समीक्षा बैठक पर भी अनिल विज ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को समीक्षा की जरूरत नहीं है क्योंकि जनता उनके नेताओं पर भरोसा नहीं करती।

विज ने कांग्रेस नेताओं को “नकली और झूठा” बताते हुए कहा कि जनता ने बिहार में कांग्रेस को आईना दिखा दिया है।


रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर प्रहार

प्रियंका गांधी के पति और कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा ने बिहार चुनाव पर सवाल उठाते हुए कहा था कि “चुनाव ठीक तरह से नहीं हुए, दोबारा चुनाव होने चाहिए।”
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कड़ा रुख अपनाया।

विज ने कहा — “रॉबर्ट वाड्रा बिहार की जनता का अपमान कर रहे हैं। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है। जब जनता आपको नकार देती है तो चुनाव प्रक्रिया पर उंगली नहीं उठाई जानी चाहिए।”


हरियाणा में बढ़ी राजनीतिक गर्मी

महबूबा मुफ्ती के बयान के बाद जहां भाजपा नेताओं में आक्रोश है, वहीं कांग्रेस पर विज के तीखे हमले ने राज्य की सियासत में और हलचल पैदा कर दी है।
लाल किले के बाहर धमाका और उसके बाद आए राजनीतिक बयान आने वाले दिनों में भी हरियाणा के राजनीतिक माहौल को गर्म रख सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments