350वें शहीदी दिवस को समर्पित बाबा बुड्ढा दल छावनी में कथा एवं कीर्तन दरबार आयोजित
– पंथ के प्रसिद्ध कथा एवं कीर्तन जत्थों ने संगतों को गुरु चरणों से जोड़ा
– -कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और राज्यसभा सदस्य बिक्रमजीत सिंह साहनी ने भी गुरु चरणों में लगाई हाजरी
श्री आनंदपुर साहिब, 23 नवंबर :
श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी तथा भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में पंजाब सरकार की ओर से आयोजित किए जा रहे समागमों की श्रृंखला के तहत आज बाबा बुड्ढा दल छावनी के मुख्य पंडाल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में सजे शाम के दीवानों में पंथ के प्रसिद्ध कथा एवं कीर्तन जत्थों द्वारा संगतों को गुरु चरणों से जोड़ा गया।
इन जत्थों में ज्ञानी हरजीत सिंह हरमन शाहाबाद (मारकंडा वाले), भाई गुरसेवक सिंह रंगीला (चंडीगढ़ वाले), भाई मेहताब सिंह (जालंधर वाले), बाबा हरजीत सिंह (मेहता चौक वाले), भाई गगनदीप सिंह (श्रीनगर वाले), भाई दविंदर सिंह सोढ़ी (लुधियाना वाले), भाई बलविंदर सिंह रंगीला (चंडीगढ़ वालेल, भाई रविंदर सिंह (हजूरी रागी, श्री दरबार साहिब अमृतसर), पद्म श्री भाई साहिब भाई हरजिंदर सिंह (श्रीनगर वाले) शामिल थे।
स्टेज सेक्रेटरी की सेवा ज्ञानी भगवान सिंह जौहल तथा भाई प्रीतम सिंह ने निभाई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और राज्यसभा सदस्य बिक्रमजीत सिंह साहनी ने भी गुरु चरणों में हाजरी लगाई। कल 24 नवंबर को इसी पंडाल में गुरु साहिब के जीवन एवं शिक्षाओं से संबंधित काव्य-उच्चारण, ढाडी एवं कविशरी दरबार तथा कथा-कीर्तन दरबार सजाए जाएंगे।


