Thursday, November 27, 2025
Homeक्राइमतरन तारन से जुड़े नशा तस्कर खरड़ से गिरफ्तार, 5 किलो हेरोइन...

तरन तारन से जुड़े नशा तस्कर खरड़ से गिरफ्तार, 5 किलो हेरोइन और नकदी बरामद, दो साथी फरार

तरन तारन से जुड़े नशा तस्कर खरड़ से गिरफ्तार; 5 किलो हेरोइन, 1.6 किलो ICE और 6.5 लाख की ड्रग मनी बरामद

चंडीगढ़, 26 नवंबर, Priyanka Thakur
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश अनुसार पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने की मुहिम के तहत पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने खरड़ में एक फ्लैट पर छापेमारी कर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 5.084 किलो हेरोइन, 1.681 किलो ICE (मेथामफेटामाइन) और 6,50,000 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि यह कार्रवाई ANTF रूपनगर रेंज की टीम द्वारा की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोइंदवाल साहिब, तरन तारन निवासी आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चमड़े का बैग, दो इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीनें और एक शेवरलेट क्रूज़ कार (DL 82 AP 9522) भी जब्त की है, जिसका उपयोग वह नशे के परिवहन में करता था।

डीजीपी के अनुसार जांच में सामने आया है कि आरोपी, ट्राइसिटी क्षेत्र में नशे की डिलीवरी और वितरण संभालने वाले मुख्य हैंडलर के संपर्क में था। इस नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने के लिए आगे की जांच जारी है।

दो साथी फरार, तलाश तेज

ANTF रूपनगर रेंज के AIG ए.एस. औलख ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर टीम ने नेचर हट-3 के फ्लैट में रेड की। इसी दौरान आकाशदीप पकड़ा गया, जबकि उसके दो साथी फ्लैट की बालकनी के रास्ते खाली प्लॉट में कूदकर फरार हो गए।

पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द और बरामदगी होने की संभावना जताई गई है।

इस मामले में थाना ANTF मोहाली में NDPS एक्ट की धारा 21-C और 29 के तहत एफआईआर नंबर 305 दिनांक 24-11-2025 दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments