Written By: Priyanka Thakur
📍 चंडीगढ़ | 26 नवंबर
खिलाड़ियों व खेल सुविधाओं की सुरक्षा सर्वोपरि: खेल मंत्री ने जर्जर उपकरणों की तत्काल मरम्मत के निर्देश
हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को सुरक्षित और आधुनिक खेल सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हाल ही में प्रशिक्षण के दौरान जर्जर खेल उपकरणों के चलते दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की दर्दनाक मौत पर मंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि ऐसे हादसे किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हैं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए खेल मंत्री ने मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल राई (सोनीपत), उप निदेशक खेल मंडल अंबाला, हिसार, रोहतक, गुरुग्राम सहित सभी जिला खेल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी खेल परिसरों में भवनों और उपकरणों का तुरंत निरीक्षण किया जाए।
उन्होंने आदेश दिए कि जो भी उपकरण या संरचना खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है, उसे उपयोग से बाहर किया जाए और तुरंत उसकी मरम्मत करवाई जाए। मरम्मत कार्य को जिला खेल परिषद में उपलब्ध बजट से तत्काल पूरा करने को कहा गया है।
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी खेल परियोजना के लिए पहले से ही लोक निर्माण विभाग या स्पोर्ट्स एंड फिजिकल फिटनेस अथॉरिटी ऑफ हरियाणा को धनराशि जारी की गई है, तो संबंधित विभाग से समन्वय कर कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जाए।
गौतम ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि इन निर्देशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसी भी लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और समय पर निरीक्षण व मरम्मत से भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोका जा सकेगा


