जापान के साथ रणनीतिक साझेदारी पर CM मान की सरकार का जोर, इलेक्ट्रॉनिक्स–फूड प्रोसेसिंग में निवेश के नए अवसर
चंडीगढ़, 27 नवंबर 2025
प्रियंका ठाकुर
पंजाब सरकार जापान के साथ उद्योग व निवेश क्षेत्र में मजबूत रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि राज्य में उन्नत निर्माण (Advanced Manufacturing), इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबिलिटी, फूड प्रोसेसिंग और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे सेक्टरों में बड़े अवसर उपलब्ध हैं।
मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा के साथ भारत में कार्यरत 25 से अधिक प्रमुख जापानी कंपनियों के प्रतिनिधियों से वर्चुअल बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पंजाब की पहचान—मेहनत, उद्यमशीलता, नवाचार और अनुशासन—को उद्योगों के लिए सर्वोत्तम वातावरण बताया।
सरकार की ओर से जारी जानकारी में बताया गया कि इस उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन 13–15 मार्च 2026 को मोहाली में होने वाले छठे प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समिट का हिस्सा है।
सीएम मान ने कहा कि पंजाब ने देश की खाद्य सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और अब यह औद्योगिक प्रगति के नए अध्याय लिखने को तैयार है। उन्होंने जापानी कंपनियों को पंजाब के औद्योगिक परिवर्तन की इस यात्रा में सहभागी बनने का आमंत्रण दिया।
पंजाब में पहले से निवेश करने वाली नामी जापानी कंपनियों जैसे—माजदा, टोयोटा, सुमितोमो, एसएमएल इसुज़ु, यानमार, आइची स्टील, गुनमा सीको, टोपन और ओजी होल्डिंग्स—का ज़िक्र करते हुए सीएम ने कहा कि संबंध पहले से मजबूत हैं और आगे और भी बेहतर होंगे।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की Business Reform Action Plan (BRAP 2024) रैंकिंग में पंजाब को देश में प्रथम स्थान मिला है, जो कारोबार में सुगमता, पारदर्शिता और तेज निर्णय क्षमता का उदाहरण है। सरकार निवेशकों के लिए सुरक्षित, विश्वसनीय और नीति-स्थिर वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है


