WPL नीलामी 2026: दीप्ति शर्मा बनीं सबसे महंगी खिलाड़ी, 3.2 करोड़ में हुईं यूपी वारियर्स की
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की मेगा नीलामी में भारत की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा मार्की खिलाड़ियों की सूची में सबसे महंगी रहीं। उनकी बोली 3.2 करोड़ रुपये लगी — आधार मूल्य मात्र 50 लाख रुपये था।
नीलामी की शुरुआत में केवल एक टीम — दिल्ली कैपिटल्स — ने दीप्ति के लिए बोली लगाने की इच्छा जताई थी। लेकिन जब यूपी वारियर्स ने राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड इस्तेमाल किया, तो बोली बढ़ गई और अंत में यूपी वारियर्स ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया।
नीलामी के अन्य प्रमुख पल:
-
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली, जिनका आधार मूल्य 50 लाख रुपये था, पहली बार नीलामी में अनसोल्ड रहीं।
-
न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के लिए RCB और गुजरात जाएंट्स में कांटे की टक्कर हुई — अंततः गुजरात ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में कब्जा किया।
-
भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर (आधार मूल्य 40 लाख) को गुजरात जाएंट्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा।
-
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में लिया।
दीप्ति शर्मा की रिकॉर्ड बोली और RTM कार्ड का इस्तेमाल इस नीलामी की सबसे चर्चित घटना रही।


