Tuesday, January 20, 2026
Homeराष्ट्रीयभारत-घाना सांस्कृतिक सहयोग: गुरु तेग बहादुर साहिब जी को समर्पित पुस्तक भेंट

भारत-घाना सांस्कृतिक सहयोग: गुरु तेग बहादुर साहिब जी को समर्पित पुस्तक भेंट

Written by: Priyanka Thakur — 24 Ghante News

चंडीगढ़/नई दिल्ली, 29 नवंबर
भारत और घाना के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत पंजाब के राज्य सूचना आयुक्त हरप्रीत संधू ने नई दिल्ली स्थित घाना हाई कमिश्न में घाना के हाई कमिश्नर एच.ई. प्रो. क्वासी ओबेरी-डांसो से मुलाकात की।

इस अवसर पर उन्होंने गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित एक विशेष पुस्तक, नौवें गुरु से संबंधित ऐतिहासिक स्थलों का दृश्य साहित्य, पंजाबी वर्णमाला से सुसज्जित पारंपरिक शॉल और पंजाब की संस्कृति को दर्शाती विरासत तलवार भेंट की।

घाना के हाई कमिश्नर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास गुरु तेग बहादुर जी के सार्वभौमिक संदेश—मानवता, शांति और भाईचारे—को वैश्विक मंच पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने पंजाब की समृद्ध धार्मिक विरासत को जन-जन तक पहुँचाने में हरप्रीत संधू के योगदान की प्रशंसा की।

हरप्रीत संधू ने कहा कि यह मुलाकात दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और कूटनीतिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में सार्थक कदम है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments