Tuesday, January 20, 2026
Homeपंजाबगैंगस्टर की पत्नी' क्यों छिपा रहे सुखबीर बादल? अकाली दल के गैंगस्टर...

गैंगस्टर की पत्नी’ क्यों छिपा रहे सुखबीर बादल? अकाली दल के गैंगस्टर और माफिया से गठजोड़ पर बलतेज पन्नू का खुलासा

News Script (By: Priyanka Thakur)

गैंगस्टर की पत्नी’ क्यों छिपा रहे सुखबीर बादल? अकाली दल के गैंगस्टर गठजोड़ पर बलतेज पन्नू का खुलासा

चंडीगढ़, 29 नवंबर — आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रदेश महासचिव बलतेज पन्नू ने उपचुनाव में अकाली दल द्वारा गैंगस्टर अमृतपाल बाठ की पत्नी कंचनप्रीत कौर को उम्मीदवार बनाने और इस तथ्य को छिपाने पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि अकाली दल पंजाब में अपनी कमजोर हो चुकी राजनीतिक जमीन वापस पाने के लिए गैंगस्टरों और उनके परिवारों का सहारा ले रहा है।

पन्नू ने सवाल किया कि अकाली नेता की बेटी को गिरफ्तार करने की बात तो प्रचारित की जा रही है, लेकिन यह क्यों छिपाया जा रहा है कि वह गैंगस्टर अमृतपाल बाठ की पत्नी है, जिसने कत्ल और लोगों को धमकाने जैसे गंभीर अपराध किए हैं।

उन्होंने कहा कि स्टेज पर कंचनप्रीत खुद को बाठ की पत्नी बताती हैं, लेकिन एफिडेविट में शादी की जानकारी छुपा लेती हैं ताकि सच्चाई सामने न आए। पन्नू के अनुसार, 2007–2017 तक अकाली शासन के दौरान ही गैंगस्टर पनपे और नाभा जेल ब्रेक जैसी घटनाएं सामने आईं।

उन्होंने चेतावनी दी कि सुखबीर बादल 2027 के चुनाव में गैंगस्टरों व उनके रिश्तेदारों को टिकट देते दिखाई देंगे। पन्नू ने आरोप लगाया कि उपचुनाव के दौरान लोगों को धमकाया गया और धर्म का नाम भी गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच जारी है और अभी कई खुलासे सामने आएंगे।

— News Written by: Priyanka Thakur | 24 Ghante News

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments