विदेश दौरे पर सीएम मान: 10 दिन का जापान दौरा, पंजाब में निवेश को बढ़ावा देने पर फोकस
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार से 10 दिन के लिए जापान के आधिकारिक दौरे पर रवाना हो गए हैं। इस दौरान वे जापान की शीर्ष कंपनियों से मुलाकात करेंगे और उन्हें पंजाब में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। मान का मुख्य लक्ष्य राज्य में उद्योगों के विस्तार, नई तकनीकों को लाने और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने पर केंद्रित रहेगा।
जापान में सीएम मान निवेशकों को राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी इंडस्ट्रियल समिट के लिए भी आमंत्रित करेंगे। पंजाब सरकार का उद्देश्य उन्नत उत्पादन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग, नवीकरणीय ऊर्जा और वैश्विक सेवाओं जैसे प्रमुख क्षेत्रों में जापान के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है।
इस यात्रा से पहले भी मुख्यमंत्री मान जापानी दूतावास, जेसीसीआईआई (JCCII), जेट्रो (JETRO) और भारत में कार्यरत प्रमुख जापानी कंपनियों जैसे — पैनासोनिक, सुमितोमो, निप्पॉन, एनईसी, टोयोटा आदि के साथ वर्चुअल बैठकें कर चुके हैं। इन बैठकों में उन्होंने पंजाब में निवेश को तेजी से बढ़ाने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री मान का कहना है कि उनकी सरकार निवेशकों को स्थिर, सुरक्षित और विश्वसनीय वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका विश्वास है कि पंजाब में बढ़ते निवेश से युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।


