PM Modi: “यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए” — शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष को कड़ा संदेश
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों को स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि संसद देश की उम्मीदों को पूरा करने का स्थान है, इसलिए यहां “ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति में विरोध और विमर्श की पूरी गुंजाइश है, लेकिन संसद का समय जनता के हितों के लिए इस्तेमाल होना चाहिए। उन्होंने व्यंग्य के अंदाज में कहा कि “ड्रामा करने के लिए बहुत सी जगहें हैं, जिसे करना है, बाहर जाकर करें… लेकिन संसद में सिर्फ काम होना चाहिए।”
उनका यह बयान उन हालिया परिस्थितियों के संदर्भ में भी देखा जा रहा है, जहां विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि नारे लगाने का शौक रखने वालों के लिए भी पूरा देश मौजूद है — “जितने नारे बुलवाने हों, पूरा देश पड़ा है। संसद में देश के विकास को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।”
उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सत्र सार्थक और सकारात्मक रहेगा तथा मिलकर देशहित के लिए फैसले लिए जाएंगे।


