सरकार जनता की न सुनने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई से पीछे क्यों? — कुमारी सैलजा का सवाल
चंडीगढ़, 01 दिसंबर।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा की भाजपा सरकार को तीखे शब्दों में घेरा है। उन्होंने कहा कि सरकार की अपनी रिपोर्ट यह स्वीकार कर रही है कि पुलिस, ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य और राजस्व विभाग में अव्यवस्था और लापरवाही चरम पर है, अधिकारी जनता की सुनवाई नहीं करते और फाइलें लटकाकर रखते हैं। इसके बावजूद सरकार कार्रवाई से पीछे हट रही है।
सैलजा ने कहा कि पारदर्शिता के दावे खोखले साबित हो रहे हैं, क्योंकि अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। सत्ता पक्ष के विधायकों और मंत्रियों तक ने शिकायत की है, लेकिन सरकार चुप बैठी है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकार खुद मान चुकी है कि प्रशासनिक मशीनरी सही से काम नहीं कर रही, तो दोषी अधिकारियों को हटाने में देरी किस बात की जा रही है?
सांसद ने कहा कि जनता रोजाना पुलिस की उदासीनता, अस्पतालों की खराब व्यवस्था, बिजली विभाग की अनदेखी और राजस्व विभाग की धीमी गति के कारण परेशानी झेल रही है। किसानों से लेकर आम नागरिक तक त्रस्त हैं, लेकिन सरकार सिर्फ बयानबाजी तक सीमित है। उन्होंने सरकार से मांग की कि रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए, नामित अधिकारियों को तत्काल हटाया जाए और जवाबदेही तय की जाए।


