News Written By: Priyanka Thakur
सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, अमृतसर में दो आरोपी सात आधुनिक पिस्तौलों सहित गिरफ्तार
चंडीगढ़/अमृतसर, 1 दिसंबर — पंजाब पुलिस ने अमृतसर में एक बड़े सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल को ध्वस्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीन PX5 और चार .30 बोर सहित कुल सात आधुनिक पिस्तौल बरामद की गईं। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव के अनुसार यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार राज्य को हथियार और नशा तस्करी के खतरे से सुरक्षित बनाने के मिशन के तहत की गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमृतसर के बलविंदर सिंह (32) और जुगराज उर्फ जग्गा (29) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट से जुड़े पुराने मामले भी दर्ज हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी पाकिस्तान स्थित एक हैंडलर के इशारे पर कार्य करते थे और व्हाट्सऐप के माध्यम से उनसे संपर्क किया जाता था।
अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गुप्त सूचना पर छावनी क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान बलविंदर को गिरफ्तार किया गया और उसके खुलासे पर जग्गा को भी दबोच लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रहते हुए हथियारों की सप्लाई और वितरण में सक्रिय थे।
पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है ताकि सीमा पार नेटवर्क के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सके। इस संबंध में थाना छावनी में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।


