Written by: Priyanka Thakur
आम आदमी पार्टी ने पंजाब की राजनीति में हलचल मचा दी है। वित्त मंत्री और वरिष्ठ नेता हरपाल सिंह चीमा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल परिवार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों परिवारों ने पिछले 20 वर्षों से सत्ता की “मैच-फिक्सिंग” कर पंजाब के संसाधनों को लूटा है। उन्होंने दावा किया कि दोनों परिवारों ने 2002 से 2022 तक बारी-बारी सत्ता संभालकर एक-दूसरे को कानूनी कार्रवाई से बचाया और अपना हित साधा।
चीमा ने कहा कि कैप्टन सरकार के दौरान बादलों पर लगभग 4000 करोड़ रुपये की बेहिसाबी संपत्ति के केस दर्ज हुए लेकिन कार्रवाई जानबूझकर धीमी रखी गई। जैसे ही अकाली-भाजपा सरकार सत्ता में आई, सभी केस तुरंत बंद कर दिए गए। इसे चीमा ने “छिपा हुआ राजनीतिक समझौता” बताया।
उन्होंने बेअदबी मामलों पर भी दोनों पूर्व सरकारों की विफलता उजागर की और कहा कि इन घटनाओं पर न तो न्याय हुआ और न ही सच्चाई सामने लाई गई।
कैप्टन अमरिंदर की राजनीतिक यात्रा पर कटाक्ष करते हुए चीमा ने उन्हें दल-बदलू बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा सत्ता के लिए अवसरवादी राजनीति की।
वहीं, चीमा ने मौजूदा आप सरकार को जनहित में काम करने वाली बताते हुए कहा कि लोगों को नशा, रेत और शराब माफ़ियाओं से राहत मिली है। 600 यूनिट मुफ्त बिजली, पावर समझौतों की समाप्ति और 50,000 सरकारी नौकरियां इस बदलाव का प्रमाण हैं।
चीमा ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि पंजाब अब किसी भी साजिश के सामने झुकेगा नहीं


