जंतर-मंतर पर PGI चंडीगढ़ संविदा कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन, वेतन व स्थायीकरण सहित कई मांगों को लेकर फूटा गुस्सा
चंडीगढ़,
PGI चंडीगढ़ के संविदा कर्मचारियों ने सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर जॉइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बकाया वेतन, सेवा शर्तों में सुधार, स्थायीकरण और भारत सरकार के राजपत्र नियमों के पूर्णतः लागू होने की मांग उठाई।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वर्षों से संविदा पर सेवाएं देने के बावजूद उन्हें न तो नियमित कर्मचारियों जैसी सुविधाएं मिल रही हैं और न ही उनके अधिकारों का सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि मांगों का जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
2 दिसंबर को अहम बैठक
जॉइंट एक्शन कमेटी ने बताया कि 2 दिसंबर को बैठक में उस मामले पर निर्णय लिया जाएगा जिसमें PGI में पुलिस पोस्ट पर तैनात एसआई बबीता ने अनशन कर रहे कर्मियों का टेंट उखाड़ दिया था। कर्मचारियों ने इसे “अमानवीय और क्रूर कार्रवाई” बताया है।
प्रमुख मांगें
• महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश लाभ, चिकित्सा सुविधाएं और बोनस
• नवंबर 2024 में विक्टिमाइजेशन के आरोप में हटाए गए 4 सिक्योरिटी गार्ड्स की बहाली
• CLRA Rules-1971 के Rule 25 के तहत नियमित स्टाफ के बराबर सभी सुविधाएं
• 9 सितंबर 2018, 30 जुलाई 2025, 11 जनवरी 2010 और 13 मार्च 2019 के केंद्र व न्यायालय आदेशों को लागू किया जाए
इसके अलावा कमेटी ने चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा से मुलाकात की मांग की है, ताकि चंडीगढ़ पुलिस की कथित मनमानी के खिलाफ हस्तक्षेप किया जा सके।


