Saturday, December 6, 2025
Homepunjabशिरडी से साईं बाबा की पादुकाएं पहुंचेंगी चंडीगढ़, साईं धाम में 30वां...

शिरडी से साईं बाबा की पादुकाएं पहुंचेंगी चंडीगढ़, साईं धाम में 30वां स्वरूप स्थापना दिवस

ट्राईसिटी के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात: शिरडी से साईं बाबा की पादुकाएं 5 दिसम्बर को चंडीगढ़ पहुंचेंगी

News Written By: Priyanka Thakur

चंडीगढ़: ट्राईसिटी के भक्तों के लिए इस वर्ष साईं धाम, सेक्टर 29 में आयोजित होने वाला स्वरूप स्थापना दिवस बेहद खास होने जा रहा है। पहली बार साईं बाबा के परमधाम शिरडी से साईं बाबा की चरण पादुकाएं चंडीगढ़ पधार रही हैं। जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पादुकाएं चंडीगढ़ पहुंचने पर सेंट्रा मॉल लाइट प्वाइंट के पास भव्य स्वागत किया जाएगा और शोभायात्रा के साथ मंदिर लाया जाएगा।

6 दिसंबर को साईं धाम में बाबा के 30वें स्वरूप स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे दिन भक्त पादुकाओं के दर्शन कर सकेंगे। इस विशेष आयोजन में सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन संध्या भी आयोजित होगी। नूरां सिस्टर्स की सुल्ताना नूरां दोपहर 12:30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। इनके साथ पद्मश्री हंसराज हंस और मास्टर सलीम भी बाबा का गुणगान करेंगे।

सुबह 5 बजे आरती से दिन की शुरुआत होगी, 8 घंटे का साईं सच्चरित्र पाठ, दोपहर मध्याह्न आरती और शाम धूप आरती के साथ दिनभर का कार्यक्रम चलता रहेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए दिनभर अटूट लंगर की व्यवस्था रहेगी।

मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों और रोशनी से सजाया गया है, जिससे इस दिव्य आयोजन को यादगार बनाया जा सके। भक्तों में इस अवसर को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments