पंजाब में रेल रोको आंदोलन: पुलिस अलर्ट, कई जगह किसानों को हिरासत में लिया गया
चंडीगढ़ — किसान संगठनों द्वारा गुरुवार को बुलाए गए रेल रोको आंदोलन के चलते पंजाब में कई जिलों में तनावपूर्ण हालात देखने को मिले। पुलिस और रेलवे प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर रहे। फिर भी कई स्थानों पर किसान पुलिस की घेराबंदी को चकमा देकर रेल ट्रैक तक पहुँचने में सफल रहे।
फिरोजपुर में किसानों का ट्रैक पर धरना
फिरोजपुर में पुलिस ने रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर बैरिकेड लगाकर किसानों को अंदर प्रवेश करने से रोका। कई किसान वैकल्पिक रास्तों से होते हुए बस्ती टैंका वाली रेलवे ट्रैक तक पहुँच गए और धरने पर बैठ गए। एक ट्रेन के गुजरने के दौरान पुलिस ने किसानों को वैकल्पिक ट्रैक पर रोका और ट्रेन को सुरक्षित निकलवाया। किसानों ने चेतावनी दी कि—
“यदि हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो धरना लगातार जारी रहेगा।”
अमृतसर व मोगा में सख्ती
अमृतसर में ट्रेन रोकने पहुँचे किसानों को पुलिस ने रोक लिया, जिसके बाद किसानों ने नारेबाज़ी की।
वहीं मोगा में धरना शुरू होने से पहले ही किसानों को हिरासत में ले लिया गया और स्टेशन के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
संगरूर: पुलिस को चकमा देकर ट्रैक पर पहुँचे किसान
संगरूर में भारतीय किसान यूनियन एकता आज़ाद के सैकड़ों किसान छाजली रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर बैठ गए। थोड़ी देर बाद पुलिस ने उन्हें घेरकर हिरासत में ले लिया। हिरासत में जाने के बावजूद किसानों ने नारेबाज़ी जारी रखी।
बीकेयू नेताओं ने कहा—
“दमन के बावजूद आंदोलन जारी रहेगा। हिरासतें आंदोलन को और मजबूत करेंगी।”
कई जगहों पर प्रमुख किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है और पुलिस हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है। किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता और संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।


