खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में पीयू ने योगा पुरुष और जूडो महिला वर्ग की समग्र चैंपियनशिप जीती
पीयू ने जीते कुल 65 पदक, पांचवा स्थान किया प्राप्त।
चंडीगढ़, 5 दिसंबर, 2025
पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में योग (पुरुष) और जूडो (महिला) वर्ग की समग्र चैंपियनशिप जीतते हुए कुल आठ खेलों में ओवरऑल शीर्ष तीन स्थान हासिल किए।
पीयू के खेल निदेशक डॉ. राकेश मलिक ने बताया कि पीयू ने 141 प्रतिभागी विश्वविद्यालयों में पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया और कुल 65 पदक—14 स्वर्ण, 33 रजत और 18 कांस्य अपने नाम किए, जो पिछले वर्ष के 40 पदकों की तुलना में उल्लेखनीय सुधार है।
इस वर्ष पीयू ने सभी प्रतिभागी संस्थानों में सर्वाधिक रजत पदक भी जीते। विश्वविद्यालय ने योग (पुरुष) और जूडो (महिला) में समग्र चैंपियनशिप जीती, जबकि निशानेबाजी (ओवरऑल), कैनोइंग और कयाकिंग (ओवरऑल) तथा एथलेटिक्स (महिला) में उपविजेता रहा।
महिला बास्केटबॉल, महिला टेबल टेनिस, पुरुष बैडमिंटन और पुरुष कबड्डी में पीयू ने ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीरंदाजी, भारोत्तोलन, साइकिलिंग, मुक्केबाजी और जूडो में भी पीयू खिलाड़ियों ने अनेक व्यक्तिगत पदक जीते।
पीयू निशानेबाजों ने छह स्वर्ण, नौ रजत और तीन कांस्य; कैनोइंग और कयाकिंग में बारह रजत और चार कांस्य; एथलेटिक्स में चार स्वर्ण, पाँच रजत और दो कांस्य; तलवारबाज़ों ने एक रजत और चार कांस्य; जूडोकाओं ने दो स्वर्ण और एक रजत; मुक्केबाजों ने एक स्वर्ण और एक रजत; साइकिलिस्टों ने दो रजत; तैराकों ने दो कांस्य; तीरंदाज़ों ने एक रजत तथा योगासन में एक स्वर्ण पदक जीता जबकि बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, और टेबल टेनिस में पीयू टीमों को कांस्य पदक मिले।
पदक विजेताओं, प्रशिक्षकों और खेल अधिकारियों को बधाई देते हुए पीयू की कुलपति प्रो. रेनू विग ने उनके अनुशासन और प्रतिबद्धता की सराहना की।


