इंडिगो फ्लाइट संकट पर सरकार सख्त, DGCA ने जांच समिति गठित की
नई दिल्ली, 6 दिसंबर
✍️ News Written by Priyanka Thakur | 24GhanteNews.com
इंडिगो की उड़ानों में लगातार पांच दिनों से हो रही देरी और रद्दीकरण के चलते केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। यात्रियों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइन से जवाब मांगा है और स्थिति को तुरंत सामान्य करने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स के साथ अहम बैठक की। बैठक में सचिव समीर कुमार सिन्हा और DGCA प्रमुख फैज अहमद किदवई भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि उड़ानों की बाधित सेवाएं किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं हैं।
सरकार ने इंडिगो को यात्रियों को तुरंत रिफंड, होटल सुविधा और सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए DGCA ने चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह समिति उड़ान बाधा के असली कारणों की जांच करेगी — चाहे स्टाफ की कमी हो, तकनीकी समस्या या प्रबंधन की लापरवाही। समिति यह भी सुझाव देगी कि भविष्य में ऐसे हालात से कैसे बचा जाए।
देश के कई एयरपोर्ट पर यात्रियों को पूरी रात फंसा रहना पड़ा, कनेक्टिंग फ्लाइट्स छूट गईं और हजारों लोग परेशानी में रहे। शुक्रवार को 1600 और शनिवार को 800 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं।
अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट पर अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और रोजाना की रिपोर्ट सरकार को सौंपी जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


