News Written by Priyanka Thakur
www.24ghantenews.com
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दक्षिण कोरिया दौरे के अंतिम दिन आयोजित निवेश रोड शो को उद्योग जगत से जबरदस्त समर्थन मिला। इस रोड शो में कई अग्रणी कोरियन कंपनियों ने पंजाब में बड़े पैमाने पर निवेश करने में रुचि दिखाई, जिससे राज्य की औद्योगिक प्रगति की नई संभावनाएं खुली हैं।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब स्थिर, पारदर्शी और निवेश-अनुकूल शासन व्यवस्था वाला राज्य है। उन्होंने बताया कि राज्य में विश्वसनीय और किफायती बिजली, कुशल मानव संसाधन और मजबूत कनेक्टिविटी उपलब्ध है, जो इसे निवेशकों के लिए सर्वोत्तम गंतव्य बनाते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब का विकास मॉडल तकनीक, नवाचार और उद्योगों के साथ दीर्घकालिक साझेदारी पर आधारित है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन्वेस्ट पंजाब के माध्यम से 1.4 लाख करोड़ रुपए से अधिक का ग्राउंड निवेश सुनिश्चित किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने फास्टट्रैक सिंगल-विंडो सिस्टम, व्यापारिक अधिकार कानून में सुधार और निवेशकों को ऑटो-डीम्ड क्लियरेंस जैसी बड़ी नीति सुधारों की जानकारी दी।
उन्होंने 13 से 15 मार्च 2026 तक आईएसबी मोहाली में होने वाले प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समिट में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया।
रोड शो के दौरान मौजूद कंपनियों ने रोजगार सृजन और आर्थिक विकास में योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों के साथ साझेदारी मजबूत करने और निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए पूरी तरह समर्पित है।


