News Written by Priyanka Thakur
www.24ghantenews.com
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने हड़ताल पर गए चिकित्सकों से अपील की है कि वे तुरंत अपनी ड्यूटी पर लौटें और व्यापक जनहित में हड़ताल को वापस लें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सकों की उचित मांगों पर बातचीत व समाधान के लिए पूरी तरह तैयार है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हड़ताल के दौरान राज्य की चिकित्सा सेवाओं को बाधित नहीं होने दिया गया। मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग, नेशनल हेल्थ मिशन, आयुष विभाग और कई निजी अस्पतालों से जुड़े डॉक्टर मरीजों को इलाज उपलब्ध कराते रहे।
उन्होंने बताया कि सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों में सेवाएं जारी रखने के लिए फौरन कार्रवाई की और विभिन्न विभागों के 540 विशेषज्ञ DMER से, 500 आयुष विभाग से, 75 ESI से, 300 आयुष्मान भारत से जुड़े अस्पतालों से और 490 NHM के डॉक्टरों को तैनात किया गया।
इन प्रयासों की बदौलत ओपीडी, आईपीडी, आपातकालीन सेवाएं, आईसीयू, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, नवजात शिशु देखभाल, लैब, फार्मेसी और पोस्ट मॉर्टम जैसी सभी महत्वपूर्ण सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहीं।
स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट कहा कि राज्य के लोगों की सुविधा सर्वोपरि है और चिकित्सा सेवाओं को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। सरकार सभी चिकित्सकों से मिलकर समाधान निकालने के लिए तत्पर है।


