Tuesday, December 23, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा में ब्रिटिश यूनिवर्सिटी कैंपस खोलने पर चर्चा | CM नायब सिंह...

हरियाणा में ब्रिटिश यूनिवर्सिटी कैंपस खोलने पर चर्चा | CM नायब सिंह सैनी से डिप्टी हाई कमीश्नर की मुलाकात

News Written by Priyanka Thakur
www.24ghantenews.com

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मंगलवार को उनके निवास पर ब्रिटिश दूतावास की डिप्टी हाई कमीश्नर अलबा स्मेरिग्लियो ने मुलाकात की। इस दौरान हरियाणा में ब्रिटेन के शीर्ष विश्वविद्यालयों के कैंपस खोलने की संभावनाओं पर विस्तृत बातचीत हुई। यह पहल प्रदेश के युवाओं को विश्वस्तरीय शिक्षा, उच्च कौशल और वैश्विक रोजगार अवसर प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता और वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। इस लक्ष्य में शिक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अहम भूमिका होगी। सरकार हरियाणा को ग्लोबल एजुकेशन हब बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

बैठक में ब्रिटेन में स्किल्ड लेबर की मांग और हरियाणा के युवाओं के लिए रोजगार अवसरों पर भी चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने युवा प्रशिक्षण एवं भर्ती के लिए संयुक्त पहल को बढ़ावा देने पर सहमति जताई।

इसके साथ ही ऑटोमोबाइल, एविएशन, कृषि और रक्षा उपकरण क्षेत्रों में निवेश संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री ने हरियाणा की निवेश-अनुकूल नीतियों और औद्योगिक सुविधाओं को मजबूत बताते हुए ब्रिटिश निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

यह बैठक विदेश सहयोग विभाग द्वारा आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य भारत-यूके सहयोग को और सशक्त बनाना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments