News Written by Priyanka Thakur | www.24ghantenews.com
नई दिल्ली/चंडीगढ़, 9 दिसंबर — आनंदपुर साहिब से लोकसभा सांसद मलविंदर सिंह कंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वीर बाल दिवस का नाम तुरंत बदलकर साहिबजादे शहीदी दिवस करने की मांग की है। कंग का यह आग्रह अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज द्वारा 4 दिसंबर को जारी आदेश के अनुरूप है।
कंग ने छोटे साहिबजादों — साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह — की अतुलनीय शहादत का उल्लेख करते हुए कहा कि इन नन्हे योद्धाओं ने सरहिंद में भीषण अत्याचार का सामना करते हुए अपने धर्म और सिद्धांतों की रक्षा की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि सिख इतिहास की आध्यात्मिक विरासत को सच्चे सम्मान के साथ स्वीकारने का कदम है।
उन्होंने बताया कि 2022 से इस दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, लेकिन यह नाम दिसंबर महीने की ऐतिहासिक व धार्मिक गहराई को पूरी तरह प्रतिबिंबित नहीं करता। SGPC और अन्य सिख संस्थाएं 2023 से केंद्र सरकार को इस मांग के संबंध में पत्राचार कर चुकी हैं।
कंग ने कहा कि ऐसी भावनाओं की अनदेखी से उस समुदाय को ठेस पहुँच सकती है, जिसने देश की स्वतंत्रता और एकता के लिए अपना बलिदान दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह इस विषय पर तुरंत सकारात्मक कार्रवाई करते हुए इसे ऐतिहासिक न्याय का दिवस बनाए।


