News Written By Naveen Kumar
चंडीगढ़, 20 दिसंबर — हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि प्रदेश के भूमिहीन जरूरतमंद परिवारों को जल्द ही 100-100 गज के प्लाट आवंटित किए जाएंगे। इन करीब 7 हजार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़कर मकान निर्माण के लिए निर्धारित वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा विधानसभा क्षेत्र के गांव प्रलाहदपुर, बदरपुर और गांव बणी में आयोजित धन्यवादी एवं जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने तीनों गांवों में विकास कार्यों के लिए 21-21 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने शहरी आवास योजना के तहत अब तक 15 हजार 500 परिवारों को 30 गज के प्लाट दिए हैं और जल्द ही योग्य आवेदकों को दूसरी किस्त के रूप में 30-30 गज के अतिरिक्त प्लाट आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए सरकारी भर्तियों की प्रक्रिया लगातार जारी है और बिना खर्ची-पर्ची योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में किडनी मरीजों के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे अब तक 15 लाख महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में सभी 24 फसलों पर एमएसपी लागू करने, फसल नुकसान की भरपाई और भावांतर योजना के तहत किसानों को करोड़ों रुपये देने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक राहत पहुंचाना है


