चंडीगढ़, 1 जनवरी।
पंजाब सरकार ने राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम जनता में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 की औपचारिक शुरुआत कर दी है। किसान भवन, चंडीगढ़ में आयोजित उद्घाटन समारोह में पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने महीने भर चलने वाले इस राज्यव्यापी अभियान का शुभारंभ किया।
परिवहन मंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं केवल आंकड़ों का विषय नहीं हैं, बल्कि ये अनेक परिवारों के जीवन को प्रभावित करती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा केवल सरकार या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन और आम जनता के सहयोग से ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एनआरएसएम–2026 के तहत स्कूलों और कॉलेजों में सेमिनार, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताएं, क्विज़ और इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, व्यावसायिक और निजी चालकों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम, हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग तथा ओवर-स्पीडिंग, मोबाइल फोन के इस्तेमाल और शराब पीकर ड्राइविंग के खिलाफ सख्त प्रवर्तन किया जाएगा।
लीड एजेंसी ऑन रोड सेफ्टी के महानिदेशक आर. वेंकट रतनम ने बताया कि प्रत्येक जिला सड़क सुरक्षा समिति को 9.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है। वहीं, डीजीपी (ट्रैफिक) अमरदीप सिंह राय ने कहा कि सड़क सुरक्षा फोर्स की स्थापना के बाद राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर मौतों में लगभग 50 प्रतिशत की कमी आई है।
कार्यक्रम के तहत मोहाली में लगभग 200 डिलीवरी कर्मियों की बाइक रैली भी आयोजित की गई, जिससे उच्च जोखिम वाले सड़क उपयोगकर्ताओं में जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।
— Priyanka Thakur


