बठिंडा, 10 जनवरी 2026:
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बठिंडा में आयोजित लोक मिलनी के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और कैडर से ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान के दूसरे चरण को जन आंदोलन में बदलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता के सक्रिय सहयोग से ही पंजाब नशों के खिलाफ देश की निर्णायक लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नशों के पूर्ण उन्मूलन के उद्देश्य से इस अभियान का दूसरा चरण शुरू किया है। उन्होंने बताया कि ‘आप’ सरकार के दौरान अब तक 28,000 से अधिक नशा तस्करों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें सजा दर 88 प्रतिशत रही है। यह सख्त कार्रवाई लोगों के विश्वास का प्रमाण है और इस लड़ाई को नई दिशा दे रही है।
भगवंत मान ने कहा कि केवल सरकारी या पुलिस कार्रवाई से नहीं, बल्कि जन आंदोलन के रूप में ही इस लड़ाई को जीता जा सकता है। उन्होंने बताया कि नशों की सप्लाई लाइन तोड़ी गई है, बड़े तस्करों को जेल भेजा गया है, नशा पीड़ितों के इलाज और पुनर्वास की व्यवस्था की गई है तथा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया है।
मुख्यमंत्री ने शासन की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘आप’ सरकार ने नहरों का पानी दूर-दराज के गांवों तक पहुंचाया है, किसानों को दिन में बिजली दी जा रही है और 90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है। 61,000 से अधिक युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियां दी गई हैं और 17 टोल प्लाजा बंद कर रोजाना लाखों रुपये की बचत सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने बताया कि 881 आम आदमी क्लीनिक, स्कूल ऑफ एमिनेंस और सड़क सुरक्षा फोर्स पंजाब की तस्वीर बदल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि जन सहयोग से पंजाब जल्द ही नशा मुक्त बनेगा।


