पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूर्व दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी से जुड़े कथित फर्जी वीडियो विवाद पर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री मान ने स्पष्ट कहा कि दिल्ली विधानसभा में आतिशी का माइक ही नहीं चल रहा था, ऐसे में उनकी आवाज़ के साथ छेड़छाड़ कर झूठे सबटाइटल लगाना पूरी तरह साजिश है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जानबूझकर वीडियो को एडिट कर गलत जानकारी फैलाई और धर्म के नाम पर पंजाब में नफरत भड़काने की कोशिश की।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि फॉरेंसिक जांच में यह पूरी तरह साबित हो चुका है कि आतिशी ने “गुरु” शब्द का प्रयोग किया ही नहीं। अगर ऐसा कोई बयान विधानसभा में दिया गया होता, तो वह रिकॉर्ड का हिस्सा होता और स्पीकर को इसकी पूरी जानकारी होती। लेकिन ऐसा कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं है।
इस दौरान मुख्यमंत्री मान बठिंडा दौरे पर भी रहे। उन्होंने जिले के हाईटेक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया और मिशन प्रगति के तहत पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है और बिना दिखावे के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस हाईटेक लाइब्रेरी पर करीब 9 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं और यहां 20 आधुनिक कंप्यूटर लगाए गए हैं।
मुख्यमंत्री मान ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वह धर्म की नहीं, बल्कि नफरत की राजनीति करती है और पंजाब में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। आम आदमी पार्टी ऐसी घटिया राजनीति की कड़ी निंदा करती है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा


