चंडीगढ़ में सरकारी नौकरी का मौका, मार्च से 330 स्थायी पदों पर भर्ती शुरू
चंडीगढ़। यूटी प्रशासन ने लंबे समय से लंबित पड़ी स्थायी भर्तियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए नए रिक्रूटमेंट रूल्स को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही मार्च से नियमित भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्य सचिव एच. राजेश प्रसाद ने करीब 330 पदों पर भर्ती को मंजूरी देते हुए प्रस्ताव प्रशासक गुलाब चंद कटारिया की स्वीकृति के लिए भेज दिए हैं।


