हरियाणा और कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के बीच सहयोग को नई गति मिली है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के प्रीमियर श्री डेविड एबी के नेतृत्व में आए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों प्रांतों के बीच आर्थिक, औद्योगिक और तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने को लेकर व्यापक चर्चा हुई।
बैठक में क्लीन एनर्जी, टेक्नोलॉजी, लॉजिस्टिक्स, एग्री-फूड प्रोसेसिंग, स्किल डेवलपमेंट और शिक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में साझेदारी को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य–प्रांत स्तर का सहयोग भारत–कनाडा संबंधों को मजबूत करने का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश कोलंबिया क्लीन टेक्नोलॉजी, पर्यावरण-अनुकूल नीतियों और नवाचार में अग्रणी है, जबकि हरियाणा भारत के प्रमुख औद्योगिक राज्यों में शामिल है। दोनों की क्षमताएं परस्पर पूरक हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा–कनाडा व्यापार, जो वर्तमान में लगभग 280 मिलियन अमेरिकी डॉलर का है, लगातार बढ़ रहा है। इंजीनियरिंग गुड्स, ऑटो कंपोनेंट्स, आईटी सेवाएं और प्रोसेस्ड फूड उत्पाद इसके प्रमुख क्षेत्र हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया के माध्यम से हरियाणा के निर्यात को कनाडा तक और विस्तार दिया जा सकता है।
क्लीन एनर्जी और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन, एनर्जी स्टोरेज और ऊर्जा-कुशल औद्योगिक प्रक्रियाओं में सहयोग का आह्वान किया। इसके साथ ही डिजिटल और आईटी क्षेत्र में एआई आधारित समाधान, स्टार्टअप सहयोग और रिसर्च साझेदारी पर भी विचार-विमर्श हुआ।
एग्री-फूड सेक्टर, स्किल डेवलपमेंट और शिक्षा के क्षेत्र में संयुक्त पहल से रोजगार और निवेश के नए अवसर सृजित होने की उम्मीद जताई गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक के बाद प्राथमिक क्षेत्रों की पहचान कर एमओयू जैसे औपचारिक समझौतों की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे।
News written by: Priyanka Thakur


