Sunday, January 25, 2026
Homeपंजाबगणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पंजाब पुलिस द्वारा राज्यभर में फ्लैग...

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पंजाब पुलिस द्वारा राज्यभर में फ्लैग मार्च

चंडीगढ़, 24 जनवरी:
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के स्पष्ट निर्देशों के तहत गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पंजाब पुलिस ने राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी है। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस की विभिन्न टीमों ने आज संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और आम जनता में सुरक्षा का विश्वास मजबूत किया।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सभी पुलिस कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों और गजटेड अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति तक फील्ड में मौजूद रहने के आदेश भी जारी किए हैं।

स्पेशल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि सीपी और एसएसपी के नेतृत्व में जिला स्तर पर फ्लैग मार्च आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य किसी भी अप्रिय घटना को रोकना और पुलिस बल को पूरी तरह सतर्क रखना है। उन्होंने बताया कि राज्यभर में 20 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, शॉपिंग मॉल और सार्वजनिक पार्कों में एसपी स्तर के अधिकारियों की निगरानी में विशेष घेराबंदी एवं तलाशी अभियान (कासो) चलाया जा रहा है। तलाशी के दौरान नागरिकों के साथ शालीन व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इस बीच पंजाब पुलिस ने नशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान “युद्ध नशों विरुद्ध” को 330वें दिन भी जारी रखते हुए 50 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 150 ग्राम हेरोइन और 376 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए। इसके साथ ही आठ लोगों को नशा छोड़ने और पुनर्वास के लिए प्रेरित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments