Sunday, August 31, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा के जिलों में सिंचाई पानी का असंतुलित वितरण चिंताजनक: कुमारी सैलजा

हरियाणा के जिलों में सिंचाई पानी का असंतुलित वितरण चिंताजनक: कुमारी सैलजा

हरियाणा के जिलों में सिंचाई पानी का असंतुलित वितरण चिंताजनक: कुमारी सैलजा

 

रोटेशन प्रणाली और पानी वितरण शेड्यूल को पारदर्शी बनाए सिंचाई विभाग

 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश के जिलों में सिंचाई पानी का असंतुलित वितरण चिंताजनक बना हुआ है, नहरों में टेल तक पानी न पहुंचने पर फसलों की सिंचाई तक नहीं हो पा रही है तो दूर दराज गांवों में पेयजल संकट भी बना हुआ है। सरकार को सभी जिलों के लिए पानी वितरण का स्पष्ट और समान शेड्यूल तुरंत जारी करते हुए टेल तक पानी पहुंचाने के लिए प्रभावी निगरानी एवं नियंत्रण प्रणाली बनानी चाहिए।

 

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि हरियाणा प्रदेश के अनेक जिलों में पिछले कई महीनों से नहरों के माध्यम से सिंचाई जल का वितरण भारी अव्यवस्था और भेदभाव का शिकार बना हुआ है। जल वितरण के लिए निर्धारित रोटेशन प्रणाली का पालन न होने तथा स्पष्ट शेड्यूल जारी न किए जाने के कारण लाखों किसानों को फसल सिंचाई के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कुमारी सैलजा ने कहा कि पानी जैसा महत्वपूर्ण संसाधन राजनीति और पक्षपात की भेंट चढ़ रहा है। अनेक जिलों में महीनों से नहरों में पानी नहीं पहुंच रहा, जबकि कुछ क्षेत्रों में निरंतर आपूर्ति की जा रही है। यह स्थिति राज्य के किसानों के साथ अन्याय है, विशेष रूप से वे किसान जो टेल क्षेत्र (नहरों के अंतिम छोर) पर निर्भर हैं। कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि कुछ प्रशासनिक और राजनीतिक प्रभाव वाले जिलों को बार-बार पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि शेष जिलों को सूखा झेलने पर विवश किया जा रहा है। इससे न केवल रबी व खरीफ फसलों की बुवाई प्रभावित हो रही है, बल्कि भूजल स्तर पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है।

 

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि हरियाणा सिंचाई विभाग की रोटेशन प्रणाली और पानी वितरण शेड्यूल को पारदर्शी बनाया जाना चाहिए। प्रत्येक जिले के लिए पानी वितरण की समय-सारणी एसडब्ल्यूआर्ईसी पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड की जाए और उसमें किसी प्रकार का भेदभाव न किया जाए। कुमारी सैैलजा ने सरकार से अनुरोध किया है कि सभी जिलों के लिए पानी वितरण का स्पष्ट और समान शेड्यूल तुरंत जारी किया जाए, टेल तक पानी पहुंचाने के लिए प्रभावी निगरानी एवं नियंत्रण प्रणाली बनाई जाए, एसडब्ल्यूआईसी पोर्टल को सक्रिय करते हुए प्रत्येक नहर व फीडर की स्थिति अपडेट की जाए और रोटेशन प्रणाली की पारदर्शिता बनाए रखने हेतु सभी बदलावों की सार्वजनिक सूचना दी जाए। कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments