Tuesday, July 1, 2025
HomeदुनियाNirali Patel: अहमदाबाद हादसे में 32 साल की भारतवंशी ने भी जान...

Nirali Patel: अहमदाबाद हादसे में 32 साल की भारतवंशी ने भी जान गंवाई, विमान में इकलौती कनाडाई यात्री थीं निराली

सार

अहमदाबाद विमान हादसे में एक 32 वर्षीय भारतवंशी ने भी जान गंवाई। हादसे में जान गंवाने वाली एकमात्र कनाडाई नागरिक निराली पटेल भारतीय मूल की दंत चिकित्सक थीं। वह मिसिसॉगा डेंटल क्लिनिक में काम करती थीं। निराली भारत में एक सामाजिक यात्रा से कनाडा वापस लौट रही थीं।

विस्तार


अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान में जान गंवाने वाली एकमात्र कनाडाई नागरिक निराली पटेल भारतीय मूल की दंत चिकित्सक थीं। 32 वर्षीय निराली टोरंटो के एटोबिकोक में रहती थीं। वह भारत में एक सामाजिक यात्रा से कनाडा वापस लौट रही थीं, लेकिन दुर्भाग्य से वह दुर्घटना का शिकार हो गईं।

सीटीवी न्यूज टोरंटो की रिपोर्ट के मुताबिक, निराली के पति भी अपने एक साल के बच्चे के साथ भारत आने की योजना बना रहे थे। निराली के परिवार को जानने वाले समुदाय के नेता डॉन पटेल ने कहा कि विमान दुर्घटना चौंकाने वाली है। इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है।

चार-पांच दिनों की यात्रा पर भारत आई थीं निराली
रिपोर्ट के मुताबिक, निराली पटेल चार-पांच दिनों के लिए भारत आई थीं। समुदाय के नेता डॉन ने बताया कि उनके माता-पिता, भाई-भाई ब्रैम्पटन में रहते हैं। उन्होंने बताया कि जब विमान दुर्घटना की खबर मिली तो उन्होंने निराली के भाई से बहुत संक्षेप में बात की। डॉन ने बताया कि उनका भाई सदमे में था और ज्यादा बात नहीं कर पा रहा था।

2016 में ली थी डेंटल की डिग्री 
रिपोर्ट के मुताबिक, निराली पटेल ने 2016 में भारत में डेंटल की डिग्री ली थी। उसके बाद, 2019 में कनाडा में अपना लाइसेंस प्राप्त किया। वह मिसिसॉगा डेंटल क्लिनिक में काम करती थीं।

ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने निराली की मौत पर जताया दुख
ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने निराली की मौत और विमान दुर्घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने बृहस्पतिवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मुझे यह जानकर दुख हुआ कि मिसिसॉगा, ओंटारियो की कनाडाई नागरिक अहमदाबाद के पास हुए दुखद एअर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वालों में से एक थीं। ओंटारियो के लोगों की ओर से, मैं सभी पीड़ित के परिवारों और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’

विमान में सवार सभी लोगों के प्रियजनों के साथ मेरी संवेदनाएं: कार्नी
इससे पहले, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने भी विमान हादसे को लेकर दुख जताया। उन्होंने कहा कि वह विमान दुर्घटना के बारे में जानकर बेहद दुखी हैं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मेरी संवेदनाएं विमान में सवार सभी लोगों के प्रियजनों के साथ हैं। कनाडा के परिवहन अधिकारी अपने समकक्षों के साथ निकट संपर्क में हैं और मैं इस त्रासदी के बारे में नियमित अपडेट प्राप्त कर रहा हूं।’

विदेश मंत्री ने भी विमान दुर्घटना पर जताया दुख
कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने भी अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने इस दुर्घटना को विनाशकारी बताया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘कनाडा अपने अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ निकट संपर्क में है। मेरी संवेदनाएं इस त्रासदी में मारे गए लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं।’

हादसे में 266 लोगों की मौत
अहमदाबाद से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर 13:38 बजे टेकऑफ हुआ था। एअर इंडिया के मुताबिक बोइंग 787-8 मॉडल के इस विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। यात्रियों में 169 भारतीय नागरिकों समेत ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा के नागरिक शामिल थे। इस भीषण हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत कुल 266 लोगों की मौत हुई है। इनमें 241 लोग विमान में सफर कर रहे थे। बाकी हताहत लोग विमान के क्रैश होते समय मेघाणीनगर में घटनास्थल पर मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments