मजीठिया बौखला गए हैं क्योंकि उपचुनाव में अकाली दल का मुकाबला नोटा से हो गया है – बलतेज पन्नू
घोटाले की बात न करें मजीठिया, सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार अकाली सरकार में ही हुआ और सबमें उनके करीबियों के नाम थे – पन्नू
अकाली दल(बादल) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के बयान पर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता बलतेज पन्नू ने तीखा पलटवार किया है। पन्नू ने कहा कि लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में अपनी पार्टी की हालत देखकर मजीठिया बौखला गए हैं क्योंकि इस चुनाव में अकाली दल के उम्मीदवार का मुकाबला नोटा से हो गया है।
बलतेज पन्नू ने कहा कि विक्रम मजीठिया और सुखबीर बादल को यह डर सता रहा है कि कहीं नोटा अकाली दल से जीत न जाए। इसलिए दोनों बेतुके और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
पन्नू ने कहा कि बिक्रम मजीठिया घोटाले की बात कर रहे हैं, जबकि पूरे पंजाब को पता है कि सबसे ज्यादा घोटाला अकाली दल की सरकार में ही हुआ। अनाज घोटाला से लेकर सिंचाई घोटाला, चिट्ठा से लेकर तमाम तरह के नशे का कारोबार। अकाली सरकार में अपहरण, फिरौती, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, और माफिया का बोलबाला था और सभी गलत कामों में बिक्रम मजीठिया के करीबियों का ही नाम आता था। अब सरकार जाने के बाद इन लोगों को घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार की याद आ रही है।
बलतेज पन्नू ने कहा कि विक्रम मजीठिया और सुखबीर बादल चाहे कितनी भी झूठ बोल ले, लेकिन लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में अकाली दल के उम्मीदवार को नोटा से ज्यादा वोट नहीं मिलने वाले। उनकी बुरी तरह जमानत जब्त होगी क्योंकि पंजाब के लोग इनकी घटिया राजनीति और मानसिकता को समझ चुके हैं।
दरअसल विक्रम मजीठिया और सुखबीर बादल को पता है कि अब वह कभी भी पंजाब की सत्ता में वापस नहीं आ सकते, इसलिए उनके मन में जो भी बातें आती हैं चाहे वह झूठ हो या सच, बेहिचक बोल देते हैं। अब इन लोगों का सिर्फ एक ही काम रह गया है, आम आदमी पार्टी पर बेतुके और झूठे आरोप लगाना।