भगवंत मान सरकार जल्द ही आम आदमी क्लीनिकों में पांच और नई स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करेगी
नई सेवाओं में गर्भवती महिलाओं की जांच, गैर-संचारी रोग, परिवार नियोजन सेवाएं, कुपोषित बच्चों की पहचान और देखभाल, कुत्ते के काटने पर एंटी-रेबीज टीकाकरण शामिल हैं।
मोहाली जिले के आम आदमी क्लीनिकों के डॉक्टरों का दूसरा प्रशिक्षण संपन्न
Priyanka Thakur
श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार जल्द ही राज्य के आम आदमी क्लीनिकों में पांच और नई सेवाएं प्रदान करना शुरू करने जा रही है, जिनमें गर्भवती महिलाओं की जांच, गैर-संचारी रोग, परिवार नियोजन सेवाएं, कुपोषित बच्चों की पहचान और देखभाल तथा कुत्ते के काटने की स्थिति में एंटी-रेबीज टीकाकरण शामिल हैं।
इस संबंधी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की पहल पर तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पंजाब डॉ. बलबीर सिंह के निर्देशों पर जिले के आम आदमी क्लीनिकों के डॉक्टरों की इन सेवाओं के लिए दूसरी ट्रेनिंग आज पूरी हो गई। उन्होंने बताया कि इन नई सेवाओं के शुरू होने से शहरों और गांवों के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा, क्योंकि उन्हें ये गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उनके घरों के नजदीक ही मिल सकेंगी, जबकि पहले उन्हें दूर जाना पड़ता था।
इस अवसर पर निदेशक खरीद डॉ. पवनप्रीत कौर ने भी डॉक्टरों के साथ चर्चा की और दवाइयों, मेडिकल उपकरणों आदि पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अब आम आदमी क्लीनिकों में गैर-संचारी रोगों (जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मौखिक कैंसर) की जांच और उपचार, रेबीज की रोकथाम के लिए टीकाकरण, कुपोषित बच्चों की जल्द पहचान और उपचार प्रबंधन सेवाएं प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दे रही है।
प्रशिक्षण के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गिरीश डोगरा, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. तमन्ना सिंघल, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. अनामिका सोनी, चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. ईशान शर्मा, डॉ. इंद्रप्रीत कौर ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा किए।
उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले में 40 जनरल क्लीनिक लोगों को मुफ्त एवं निरंतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, जिनमें 48 प्रकार के लैब टेस्ट और 112 प्रकार की दवाइयां शामिल हैं।