कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने अनुसूचित जाति समुदाय से संबंधित 505 परिवारों को 8.72 करोड़ रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए।
पंजाब सरकार जरूरतमंद और समाज के पिछड़े वर्गों की मदद कर रही है: कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर
Priyanka Thakur
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के कमजोर व पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर मलोट के के.जी. पैलेस में एससी भाईचारे से संबंधित 505 परिवारों को करीब 8 करोड़ 72 लाख रुपए के कर्ज माफी सर्टिफिकेट बांटे गए। मंत्री द्वारा आशीर्वाद योजना के तहत 140 लाभार्थियों को 71.40 लाख रुपए यानी 51 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से सर्टिफिकेट भी बांटे गए।
मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार जरूरतमंद और पिछड़े वर्गों की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अधिक से अधिक जन कल्याण सुनिश्चित कर रही है ताकि समाज का हर वर्ग इसका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब के इतिहास में पहली बार राज्य के पिछड़े और कमजोर वर्गों को यह राहत मिली है। उन्होंने कहा कि यह इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि पहली बार राज्य का बजट लोगों के कल्याण के लिए रखा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सरकारी खजाने का एक-एक पैसा जन कल्याण पर खर्च कर रही है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस माफी से अनुसूचित जाति बिरादरी द्वारा वितरित सभी ऋणों और दिव्यांग श्रेणी के कर्जदारों को बहुत जरूरी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि यह राहत पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास और वित्त निगम (पीएससीएफसी) द्वारा 31 मार्च, 2020 तक वितरित ऋणों पर दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इन लाभार्थियों को ‘कोई बकाया नहीं’ प्रमाण पत्र जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल, 2025 तक की गणना के अनुसार, मूलधन, ब्याज और जुर्माना ब्याज सहित पूरी राशि राज्य सरकार द्वारा पीएससीएफसी को वापस कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी के बाद पीएससीएफसी के कर्जदारों के खिलाफ नियमों के अनुसार कोई वसूली कार्रवाई नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर जिला भलाई अधिकारी जगमोहन सिंह, कैबिनेट मंत्री के निजी सहायक अर्शदीप सिंह सिद्धू व शिंदरपाल सिंह, रमेश सिंह अरनीवाला, सुखपाल सिंह (प्रधान ट्रक यूनियन), यादविन्दर सिंह (सरपंच), निर्मल सिंह (सरपंच), कुलविन्दर सिंह बिट्टू, ज्योति (सरपंच), डा. साधु सिंह समेत बड़ी संख्या में लाभपात्री उपस्थित थे।