“वृक्ष लगाओ अभियान” के तहत आज सीजेएम-कम-सचिव, जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी रूपनगर ने आईआईटी रोपड़ में पौधे लगाए।
पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथॉरिटी, एसएएस नगर की सदस्य सचिव श्रीमती नवजोत कौर सोहल के निर्देश पर चलाए जा रहे “वृक्षारोपण अभियान” के तहत सीजेएम-कम-सचिव, जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी, रूपनगर श्रीमती अमनदीप कौर ने आईआईटी रोपड़ के निदेशक डॉ. राजीव आहूजा और संयुक्त रजिस्ट्रार रविंदर कुमार के साथ आईआईटी में लगभग 500 पौधे लगाए।
इस अवसर पर सीजेएम-कम-सचिव, जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी रूपनगर, श्रीमती अमनदीप कौर ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा करना तथा हरियाली को पुनर्जीवित करना है। यह कदम वायु प्रदूषण को कम करने, जलवायु परिवर्तन से लड़ने तथा भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण सौंपने की दिशा में एक आशापूर्ण प्रयास है।
पेड़ न केवल हरियाली प्रदान करते हैं, बल्कि वे हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा हैं। वे ऑक्सीजन प्रदान करने से लेकर ग्लोबल वार्मिंग को कम करने तक कई तरह से मदद करते हैं। “पेड़ लगाओ” अभियान लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा कर रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे कम से कम एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।