Thursday, October 23, 2025
Homeहरियाणाआधा हरियाणा में तो डीएसओ तक नहीं, सरकार कराने चली है खेल...

आधा हरियाणा में तो डीएसओ तक नहीं, सरकार कराने चली है खेल महाकुंभ: अशोक बुवानीवाला

आधा हरियाणा में तो डीएसओ तक नहीं, सरकार कराने चली है खेल महाकुंभ: अशोक बुवानीवाला

-सरकार ने खेल विभाग को बना दिया है मजाक
-खाली पदों पर परमोशन भी नहीं की और ना ही किसी को अतिरिक्त चार्ज दिया
चंडीगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक बुवानीवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने खेल विभाग का मजाक बना दिया है। आधा हरियाणा में जिला खेल अधिकारी (डीएसओ) तक नही हैं और सरकार खेल महाकुंभ कराने चली है। यह खेल और खिलाडिय़ों के साथ अन्याय की तरह है।
अशोक बुवानीवाला ने कहा कि खिलाडिय़ों को सुविधाएं देने का दावा करने वाली भाजपा सरकार की पोल इसी बात से खुल जाती है कि आधा हरियाणा खेल अधिकारियों के लिए तरस रहा है। उन्होंने कहा कि भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, गुडग़ांव, करनाल में जिला खेल अधिकारियों के पद खाली पड़े हैं। जब भी यहां से अधिकारी तबादला होकर या सेवानिवृत होकर गए हैं, तब से किसी नए अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो सकी है। प्रमोशन का इंतजार काफी अधिकारी कर रहे हैं, लेकिन उनकी प्रमोशन नहीं की जा रही। नौ जिलों के अलावा अगले दो महीनों में दो और जिला खेल अधिकारी सेवानिवृत हो जाएंगे। ऐसे में खेल विभाग के हाल और बदतर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि डीएसओ की प्रमोशन जरूरी है। क्योंकि खिलाडिय़ों को निपुण बनाने में पूरा प्रबंधन भी डीएसओ के कंधों पर रहता है। जब डीएसओ ही नहीं होंगे तो फिर खिलाडिय़ों को किस तरह से निपुण बनाकर आगे बढ़ाने का काम होगा। उन्होंने कहा कि तीन-चार जिलों में तो पिछले तीन-चार साल से ही डीएसओ नहीं हैं। रोहतक में तीन साल से अधिक हो गए। भिवानी में भी काफी समय बिना डीएसओ के ही काम चलाया जा रहा है। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि पहले तो एक-दूसरे को चार्ज देकर काम चलाया जाता था, अब वह भी नहीं हो रहा। बिना जिला खेल अधिकारी के लिए कई जिले चल रहे हैं।
अशोक बुवानीवाला ने सरकार से सवाल किया है कि खेलों को बढ़ावा देने के नाम पर क्यों दिखावा किया जा रहा है जब सुविधाएं ही नहीं दे सकते। खिलाडिय़ों की अपनी मेहनत से मेडल आते हैं सरकार उन्हें अपनी उपलब्धि मानकर वाहवाही लूटने का काम करती है। बुवानीवाला ने कहा कि खेल महाकुंभ का आयोजन सिर्फ एक दिखावा है। भाजपा सरकार दिखावों की सरकार है। भाजपा सरकार काम कम और शोर ज्यादा मचाती है। उन्होंने कहा कि खेलों में खिलाडिय़ों को निपुण बनाने के लिए सरकार सुविधाएं पूरी दे। अधिकारियों के खाली पदों पर तुरंत प्रभाव से नियुक्तियां की जाएं। खेलों का सामान खेल विभाग में पूरा उपलब्ध कराया जाए। सरकार की उदासीनता से खिलाडिय़ों का नुकसान हो रहा है। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि सरकार जब खिलाडिय़ों को सुविधाएं पूरी नहीं दे सकती तो खिलाडिय़ों द्वारा जीते जाने वाले मेडल पर भी इतराने का कोई अधिकार नहीं है। खिलाड़ी अपनी मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments