भगवंत मान से पवित्र बाईबल की आढ़ में अन्धविश्वास फैलाने वालों पर उचित कार्यवाई करने की मांग की मसीह एकता सभा ने
असली बेअदबी तो पवित्र बाईबल के साथ हो रही है : मसीह एकता सभा
चण्डीगढ़ : मसीह एकता सभा, पंजाब के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात करके इसाई धर्म प्रचार की आड़ में गलत कार्य करने वाले लोगों पर कार्यवाई करने की मांग करते हुए उन्हें इस सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा व कहा कि असली बेअदबी तो पवित्र बाईबल के साथ हो रही है। सभा के महासचिव सुखजिंदर गिल, जो कैथलिक चर्च, सैक्टर 19, चण्डीगढ़ के सदस्य भी हैं, ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि पिछले कुछ सालों से पंजाब एवं चण्डीगढ़ की साथ अन्य प्रदेशों में भी ईसाई धर्म प्रचार की आड़ में कुछ व्यक्ति भ्रामक दावे करके इसे धर्म को बदनाम कर रहे है जबकि उनका ईसाई धर्म के साथ कोई सम्बन्ध भी नहीं है। ये लोग पैसा ऐंठने के लिए भोले-भाले लोगों को उनकी बीमारियों व मुसीबतों से छुटकारा दिलाने के दावे करके पानी और तेल की बोतलें बेच रहे हैं और लोगों के जीवन के बारे में भविष्यवाणियां करके अन्धविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों, जिनमें द सुप्रीम क्रिश्चियन रिलीजियस एसोसिएशन, पंजाब के संस्थापक अध्यक्ष बिशप डॉ अल्फ्रेड जेम्स, बिशप एक्शन कमेटी, पंजाब के अध्यक्ष बिशप रोबर्ट डेनियल व पूरे पंजाब से आए हुए बिशप, पास्टर्स और कई ईसाई जत्थेबंदियों के प्रधान एवं पदाधिकारी आदि भी शामिल थे, ने बताया कि ईसाई धर्म के धर्मगुरुओं और ईसाई अधिकारियों ने इन्हें समझाने के भी प्रयास किए और ना मानने पर जिलाधिकारियों तक इनकी शिकायतें की, परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई।
सुखजिंदर गिल, जो जनहित समाज सेवा के अध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि ये लोग अपना मक्कड़जाल सोशल मीडिया के द्वारा फैलाते हैं और भोले-भाले लोगों का मानसिक और धार्मिक शोषण करते हैं और यूट्यूब, फेसबुक पेज पर ये लोग भूत-प्रेत निकालने, भविष्यवाणियों और बीमारियाँ ठीक होने का वीडियो डालते हैं और पवित्र बाईबल का गलत प्रचार करके लोगों में अन्धविश्वास फैलाते हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने इनकी जांच करके उचित कार्यवाही करने और इनकी सोशल साइट्स को बंद करने की मांग की। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सारी बात ध्यानपूर्वक सुनी व इस तरफ आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।