बीबीएमबी में CISF की तैनाती के विरोध के क्या है एहम कारण?
पंजाब विधानसभा में आज बीबीएमबी में CISF की तैनाती का प्रस्ताव पंजाब लाया गया और उसपे चर्चा चल रघु है । इसको लेकर कैबिनेट मंत्री बरिंद्र गोयल ने प्रताव पंजाब विधानसभा में पेश किया ।
मुख्य बिंदु
1.पिछले कई सालों से, भारत सरकार के बिजली मंत्रालय ने BBMB की स्थापना की एक सूची भेजी थी,जिसमें BBMB पर CISF की तैनाती पर जोर दिया गया था ।
2. पंजाब ने इस मसले पर 27.5.2025 और 4.7.25 को BBMB पर CISF की तैनाती के खिलाफ सख्त विरोध जारी किया। लेकिन इसके बावजूद भी CISF लगाने पर जोर दिया जा रहा है । 4.7.25 को बैठक BBMB की बैठक हुई उसमें पंजाब की तरफ से जबरदस्त विरोध किया गया ।
पंजाब क्यों चाहता है कि CISF तैनात ना किया जाए
a)पिछले 70 सालों से पंजाब पुलिस इसकी सुरक्षा कर रही है
b)पंजाब पुलिस एक पेशेवर पुलिस हैं और तकनीकी तौर पर भी बहुत मजबूत है
c)CISF की तैनाती से पंजाब पर बिना वजह बोझ बढ़ रहा है
d) CISF की तैनाती से पंजाब पर हर साल 49.32 करोड़ का बोझ पड़ेगा
e) पंजाब पुलिस की तरफ से कई डेम की सुरक्षा की जा रही है जैसे रंजीत सागर डेम और शाहपुर कंडी डेम की सुरक्षा भी पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार कर रही है । यहां यह भी जानना जरूरी हैं कि यह इलाके सरहद के पास है और यहां पर सुरक्षा बहुत बखूबी से निभाई का रही है ।