Monday, July 14, 2025
Homeचंडीगढ़गुरु पूर्णिमा पर श्री साई धाम में लम्बी लाइनों में लगकर भक्तों...

गुरु पूर्णिमा पर श्री साई धाम में लम्बी लाइनों में लगकर भक्तों ने गंगा जल से कराया बाबा का जलाभिषेक 

 

गुरु पूर्णिमा पर श्री साई धाम में लम्बी लाइनों में लगकर भक्तों ने गंगा जल से कराया बाबा का जलाभिषेक 

जय साईं-जय साईं कैहणा चाहिंदा… 

Priyanka Thakur

गुरु पूर्णिमा पर श्री साई धाम, से. 29 में आज प्रसिद्ध भजन गायक मास्टर सलीम ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से बाबा के भक्तों को निहाल कर दिया। उन्होंने दीवाना साईं तेरे नाम का, साईं-साईं बोल प्यारे, सबका मालिक एक है, साईं विट्ठल, विट्ठल साई, मेला साईं दा, जय साईं, जय साईं कहना चाहिंदा, मौज तेरी साईंयां आदि एक से बढ़ कर एक भजन गाए कि भक्तजन झूमने नाचने पर मजबूर हो गए।

इससे पहले सुबह विशेष तौर पर हरिद्वार से लाए गए गंगा जल से साईं बाबा की प्रतिमा का साईं भक्तों ने लम्बी लाइनों में लग करअपने हाथों से मंगल स्नान करवा कर जलाभिषेक किया। सुबह पांच बजे बाबा की कांकड़ आरती हुई। तत्पश्चात पुरुष भक्तों द्वारा बाबा की प्रतिमा को मंगल स्नान करवाया गया। इसके बाद बाबा का अभिषेक व बाबा को भोग अर्पण किया गया। बाद में महिला भक्तों द्वारा बाबा को पुष्पाजंलि भेंट की गई। सुबह आठ बजे साईं सच्चरित्र का पाठ आरंभ हुआ जो सायं छह बजे संपन्न हुआ। दोपहर को बाबा की मध्यान्ह आरती के बाद सामूहिक भोज हुआ। साढ़े छह बजे सायं बाबा की धूप-आरती व चाय-प्रसाद आदि का लंगर बरताया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments