अमरिंदर वीर सिंह बरसट को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की एपेक्स काउंसिल का सदस्य चुना
मोहाली में आयोजित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की 77वीं वार्षिक जनरल मीटिंग में अमरिंदर वीर सिंह बरसट को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की एपेक्स काउंसिल का सदस्य चुना गया है, जिसके लिये अमरिंदर वीर सिंह बरसट ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया है। इस दौरान अमरिंदर वीर सिंह बरसट को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर अमरिंदर वीर सिंह बरसट ने कहा कि जो ज़िम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे वे पूरी तनदेही और ईमानदारी से निभाएंगे। अमरिंदर वीर सिंह बरसट के एपेक्स काउंसिल आफ पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का सदस्य चुने जाने पर सभी शुभचिंतकों द्वारा उन्हें इस खुशी के अवसर पर बधाई दी गई। यहां बताने योग्य है कि अमरिंदर वीर सिंह बरसट फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के बतौर स्टेट कोऑर्डिनेटर के रूप में पहले से ही अपनी सेवाएं निभा रहे हैं।