“ड्रग्स पर युद्ध”
नशे के खात्मे के लिए आम लोगों का सहयोग बेहद जरूरी – विधायक चड्ढा
आलमपुर, चांदपुर, नूहों, घनौली और अलीपुर में नशा मुक्ति यात्रा में भाग लिया
रूपनगर, 16 जुलाई: नशा मुक्ति यात्रा कोई राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि एक सामाजिक संकल्पना है। समाज के हर वर्ग, हर पंचायत, हर युवा, हर माता-पिता को इस मुहिम में शामिल होकर अपना योगदान देना चाहिए। पंजाब को नशा मुक्त बनाने और नशे को जड़ से मिटाने के लिए आम लोगों का सहयोग बेहद ज़रूरी है।
ये शब्द रूपनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एडवोकेट श्री दिनेश चड्ढा ने आज आलमपुर (आलमपुर, कटली, खुआसपुरा, डकाला), चांदपुर (लोहगढ़ फिड्डे, चांदपुर, रावलमाजरा, बिलावलपुर), नूहों (डबरूजी, नूहों, रतनपुरा), घनोली (बेगमपुरा, थली खुर्द, थली कलां, दशमेश नगर, घनौली) और अलीपुर में नशा मुक्ति पदयात्रा में भाग लेते हुए व्यक्त किए। (अहमदपुर, अलीपुर, सिंघपुरा) “ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध” अभियान के तहत।
इस अवसर पर विधायक चड्ढा ने कहा कि
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नशा मुक्ति अभियान को नए जोश के साथ फिर से शुरू किया है। उन्होंने कहा कि पिछले चरण के तहत इस अभियान को उनके संसदीय क्षेत्र में अपार सफलता मिली है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोज़र चला रही है और साथ ही तस्करों को गिरफ्तार भी कर रही है। उन्होंने कहा कि अब न तो कोई नशा बिकेगा और न ही कोई तस्कर गाँव में घुस पाएगा।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के लिए लोगों से सीधा संवाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे के शिकार लोगों को समाज से बहिष्कृत नहीं किया जाएगा, बल्कि उन्हें सही रास्ता दिखाकर उनके पुनर्वास का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अपील की कि हर गांव, हर परिवार, हर युवा इस आंदोलन से जुड़े।
इस मौके पर बीडीपीओ रोपड़ रविंदर सिंह, चेयरमैन शिव कुमार लालपुरा, चेयरमैन भाग सिंह मदान, वॉर अगेंस्ट ड्रग्स के कोऑर्डिनेटर अवतार सिंह कुंअर, वाइस कोऑर्डिनेटर शमशेर सिंह, वाइस कोऑर्डिनेटर गुरनाम सिंह लाडल, सरपंच परमिंदर सिंह बाला ब्लॉक अध्यक्ष, ट्रेड विंग के जिला अध्यक्ष ललित डकाला, डीसीयू के चेयरमैन तीरथ सिंह बनीपाल, सरपंच जसविंदर सिंह जस्सी खुआसपुरा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।