किसानों के मसले लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान आज शाम दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात करेंगे है।
बैठक में किसानों से जुड़े कई अहम मसलों पर चर्चा हो सकती है।
पहला मसला इस पंजाब के गोडाउन से रोज़ाना 10–12 मीट्रिक टन अनाज की लिफ्टिंग करवाने का हो सकता है, लिफ्टिंग नहीं होने पर खरीद के सीजन में लिफ्टिंग पूरी तरह से ठप पड़ सकती है।
इसी के साथ अनाज की लिफ्टिंग की रफ्तार बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान स्पेशल ट्रेनों की मांग भी रख सकते हैं।
पंजाब में एफसीआई के 46 लाख टन भंडारण क्षमता वाले नए गोडाउन तैयार हैं, लेकिन केंद्र से अभी तक उन्हें शुरू करने की मंजूरी नहीं मिली है।
वही पिछले साल आढ़तियों का कमीशन बढ़ाने की मांग की गई थी, पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ।
किसानों की फसल खरीदने में इस सीजन कोई परेशानी न हो, इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत मान किसानों की आवाज बनकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिलने पहुंचे है।