स्वच्छता में चण्डीगढ़ के नम्बर 2 पर आने पर सफाई सैनिकों का सम्मान किया
चण्डीगढ़ : पूरे भारत में स्वच्छता में चण्डीगढ़ के नम्बर 2 पर आने पर तथा मनीमाजरा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त और बढ़िया रखने पर सफाई सैनिकों का ऑल मनीमाजरा वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा फूलों की वर्षा करके स्वागत किया गया तथा उन्हें पटका पहनाकर मिठाई खिलाई। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान एसएस परवाना ने कहा कि अफसरों, अधिकारियों तथा नेताओं का तो बहुत सम्मान किया जाता है पर जिन की बदौलत चंडीगढ़ को सबसे सुंदर बनाने का असल में प्रयास किया गया, वो हैं ये सफाई सैनिक। समाजसेवी एवं एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रामेश्वर गिरी ने कहा कि हम जब भी सफाई सैनिकों की टीम को शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए देखते हैं तो हमें इन पर गर्व होता है। सेनेटरी इंस्पेक्टर देवेन्द्र रोहिला ने कहा कि हम अधिकारी तो आफिस का काम देखते हैं, असल में शहर को सुंदर बनाने में जिनका सबसे ज्यादा सहयोग है वो सभी ये सफाई सैनिक ही हैं। रविन्द्र लोहट ने कहा कि अफसर और हम सफाई सैनिकों की एक टीम है। जो टीम भावना से काम करते हैं और दिल लगा कर काम करते हैं। हमारी कोशिश होगी कि आगे हमारा शहर देश में नम्बर एक पर आए। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार सैनी, राजबीर सिंह भारतीय, सचिव रविकांत व्यास, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा भी उपस्थित रहे।