Thursday, October 23, 2025
Homeचंडीगढ़वरिष्ठ नागरिकों के  जीवन में फिर से उमंग व जोश जगाया सीएससीए...

वरिष्ठ नागरिकों के  जीवन में फिर से उमंग व जोश जगाया सीएससीए के चैप्टर यंग फरैंडन्स फारएवर ने 

वरिष्ठ नागरिकों के  जीवन में फिर से उमंग व जोश जगाया सीएससीए के चैप्टर यंग फरैंडन्स फारएवर ने 

चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ सीनियर सिटिज़न्स ऐसोसिएशन (सीएससीए) के चैप्टर यंग फरैंडन्स फारएवर की जुलाई माह की मासिक बैठक आज सैक्टर 40 के सामुदायिक केंद्र में आयोजित की गयी। बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय गीत के साथ हुई। चैप्टर के हेड  दीदार सिंह ने नये सदस्यों का स्वागत किया। एनएस छाबड़ा ने सेहत और हंसने का उपयोगी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस में उन्होंने स्वस्थ और प्रसन्न रहने की बहुत सी विधियां बताईं। इसके बाद सोमेश गुप्ता ने प्रसिद्ध ग़ज़ल ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो, तरसेम राज  ने आज मौसम बड़ा बेईमान है, वीना शर्मा ने गुजरा हुआ ज़माना आता नहीं दुबारा, संजय शर्मा ने मैं तो इक ख़्वाब हूं, राकेश जेठी ने हमसफ़र मेरे हमसफ़र, दीपक रिखी ने चांदी की दीवार न तोड़ी , नीलम गोयल ने अफ़्साना लिख रही हूं , मुनीश्वर जैन ने दिल की महफ़िल सजी है गीत गाए। तंबोला का खेल भी हुआ और विजेताओं को पुरस्कार भी दिये गये। मुनीश्वर जैन ने समय पर आने वाले सदस्यों को तीन पंचुएलटी पुरस्कार भी दिए। रेखा छाबड़ा ने मंच का शानदार संचालन किया।
इस संस्था का उद्देश्य है वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा फिर से उमंग, जोश और सकारात्मकता को लाना ताकि वे अपने आप को समाज से जुदा महसूस न करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments