Saturday, August 2, 2025
Homeचंडीगढ़लॉयन ललित बजाज बने लॉयन्स क्लब चण्डीगढ़ (प्रॉस्पेरिटी) के अध्यक्ष

लॉयन ललित बजाज बने लॉयन्स क्लब चण्डीगढ़ (प्रॉस्पेरिटी) के अध्यक्ष

लॉयन ललित बजाज बने लॉयन्स क्लब चण्डीगढ़ (प्रॉस्पेरिटी) के अध्यक्ष

चण्डीगढ़ : लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट 321-एफ के अंतर्गत लॉयन्स क्लब चण्डीगढ़ (प्रॉस्पेरिटी) के लिए लॉयन ललित बजाज को वर्ष 2025-26 के कार्यकाल हेतु अध्यक्ष चुना गया है। इस अवसर पर क्लब द्वारा 16वीं चार्टर नाइट समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नए अध्यक्ष लॉयन ललित कुमार बजाज एवं उनकी टीम का औपचारिक रूप से शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट 321-एफ के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-1 एमजेएफ लॉयन अजय गोयल उपस्थित रहे। इंस्टॉलेशन ऑफिसर के रूप में वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-2 एमजेएफ लॉयन नरेश कुमार गोयल और इंडक्शन ऑफिसर के रूप में पास्ट  डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लॉयन आरके राणा मौजूद रहे। कार्यक्रम के चेयरमैन एमजेएफ लॉयन टीके मैगजीन भी मंच पर उपस्थित थे।

वर्तमान लॉयनिस्टिक वर्ष के लिए लॉयन अशोक गर्ग को सचिव और लॉयन एन.के वासुदेवा को कोषाध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments