हरचंद सिंह बरसट ने पंजाब मार्केट कमेटीज़ कर्मचारी यूनियन की मांगों का मौके पर ही किया निपटारा
— यूनियन के प्रतिनिधियों ने पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन का किया धन्यवाद
Priyanka Thakur
पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट ने आज अहम निर्णय लेते हुए पंजाब मार्केट कमेटीज़ कर्मचारी यूनियन की मांगों को पूरा किया है, जिसके लिये कर्मचारी यूनियन ने पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन का धन्यवाद किया है। पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट से आज मंडी बोर्ड के मुख्य आफिस में पंजाब मार्केट कमेटीज़ कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस अवसर पर कर्मचारियों की मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। यूनियन ने पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन को कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराया, जिनका चेयरमैन की ओर से मौके पर ही निपटारा किया गया।
इस दौरान स. हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि कर्मचारियों की चिंताओं और मांगों को गंभीरता से लिया गया है और ये निर्णय बोर्ड की कार्यगुजारी को ओर बेहतर बनाने की तरफ एक और कदम है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही कर्मचारियों के हक में खड़े रहे हैं। स. बरसट ने कहा कि पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार जहां हर वर्ग की भलाई के लिये प्रयासरत है, वहीं कर्मचारियों की भलाई के लिये भी वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि वह कर्मचारियों के हितों को हमेशा सर्वोपरि रखते हैं और भविष्य में भी कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की समस्याएं नहीं आने दी जाएंगी और वह कर्मचारियों की भलाई के लिये कार्यशील रहेंगे।
यूनियन सदस्यों ने पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये फैसलें कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाएंगे। मार्केट कमेटियों का सीधा सबंध किसानों, आढ़तियों और मजदूरों से है, इसलिये यूनियन के प्रतिनिधियों ने विश्वास दिलाया कि वह किसानों, आढ़तियों व मजदूरों को मंडियों में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने देंगे। यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि जब भी पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन से मिलने का समय मांगते हैं, तो उनकी तरफ से तुरंत समय दे दिया जाता है और मांगों पर विस्तार से विचार किया जाता है। चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट के मार्गदर्शन में पंजाब मंडी बोर्ड की ओर से लोगों की सुविधा के लिए अच्छी कार्यगुजारी की जा रही है।